madhyabharatlive

Sach Ke Sath

डकैती की घटना में फरार 5 हजार का आरोपी पुलिस की गिरफ्त

थाना सागौर के ग्राम कुवंरसी में घटित डकैती की घटना में फरार 5,000/- रुपये के उद्घोषित इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

धार। सायबर सेल धार एवं थाना सागौर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गंभीर डकैती के अपराध में फरार 5000/- रुपये ईनामी बदमाश धर्मेन्द्र गिरवाल निवासी सांगवीकला थाना तिरला को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।

आरोपी धर्मेन्द्र ने अपने 03 अन्य साथियो के साथ मिलकर 08 माह पहले थाना सागौर क्षेत्र के ग्राम कुवंरसी में एक किराना व्यापारी की दुकान/घर में डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए 50,000/- रुपये व सोने चांदी के आभूषण लूटे थे।

थाना सागौर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान 03 साथी आरोपियान को पूर्व में गिरफ्तार कर नगदी व सोने चांदी के आभूषण जप्त किए गए थे।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र की निशादेही पर से उसके घर से डकैती के प्रकरण में उसके हिस्से में आए 01 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड चांदी की पायजेब, 05 नग चांदी के सिक्के व घटना में प्रयुक्त होंडा साईन मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमत 1,25,000/- रुपये को जप्त किया।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा डकैती, लूट व बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में फरार चल रहे इनामी/फरारी/स्थाई बदमाशों की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी. थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 07.12.2023 को सायबर सेल धार टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सागौर के अपराध क्रमांक 140/23 धारा 458, 382, 394, 397 भादवि व 25(2) आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा इनामी बदमाश धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण गिरवाल निवासी ग्राम सांगवीकला थाना तिरला, सब्जी मंडी धार आने वाला है।
सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों, नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री अमित कुमार मिश्रा के साथ-साथ थाना प्रभारी सागौर नरबद सिंह ठाकुर को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया।

सायबर सेल धार टीम एवं थाना सागौर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सब्जी मंडी धार के पास से आरोपी धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण गिरवाल निवासी ग्राम सांगवी कला थाना तिरला जिला धार को हिरासत में लिया। आरोपी धर्मेन्द्र थाना सागौर के अपराध क्रमांक 140/23 में नामदर्ज आरोपी होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। थाना सागौर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए, परंतु आरोपी गिरफ्तारी से बाहर रहा। इस कारण श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी पर 5,000/- रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र से उक्त अपराध में पूछताछ करते उसने बताया कि 08 माह पहले उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सागौर के ग्राम कुंवरसी में एक किराना व्यापारी के घर में दरमियानी रात में शटर उचकाकर चोरी की थी। किराना व्यापारी के जाग जाने हमने उसे चाकू व ब्लेड मारकर घायल कर दिया और घर की अलमारी में रखे 50,000/- रु., इस्तेमाल किए सोने चांदी के आभूषण व 02 नग मोबाईल ले आये थे तथा घटना में मिले नगदी रुपया व सोने चांदी के आभूषण आपस में बाट लिये थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र की निशादेही पर से उसके घर से 01 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड चांदी की पायजेब, 05 नग चांदी के सिक्के व घटना में प्रयुक्त होंडा साईन मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1,25,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर लिया गया। एवं आरोपी को प्रकरण सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर धार जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम—

धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मण गिरवाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम सांगवी कला, सरकारी स्कूल के पास थाना तिरला जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण—

1. 01 नग सोने की अंगूठी।
2. 01 नग चांदी की पायजेब।
3. 05 नग चांदी के सिक्के।
4. घटना में उपयोग होंडा साईन मोटर सायकल।

कुल मश्रुका कीमती 1,25,000/- रुपये

आरोपी धर्मेन्द्र को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सागौर उनि नरबद सिंह ठाकुर, सउनि ओमेन्द्र सिंह भाटी, प्रआर संजय सिसौदिया, प्रआर रोशन गौड, प्रआर अनिल राठौर, आर. रवि, आर. भुषण कामले व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, आर. बलराम. आर. राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.