madhyabharatlive

Sach Ke Sath

राम नवमी के पावन पर्व पर नगर में शोभायात्रा निकली

धार/कुक्षी। (लक्की जाजू) भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव पर बाघ नगर में श्रद्धा भक्ति से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जबरेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर विजय स्तंभ पहुंची।

श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जय घोष लगाकर कर नगर को भक्ति मय कर दिया। युवा साथियों द्वारा भगवा ध्वज लहराते हुए। शोभायात्रा में रथ पर माता जानकी, भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण जी स्वरूप बालक बालिका और संत रथ पर विराजमान होकर नगर में निकले ।

जबरेश्वर मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर आजाद चौपाटी पर सभी श्रद्धालु भक्तों द्वारा सामूहिक राम स्तुति की गई । इसके पश्चात खतरनाक मोड में हनुमान जी मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

शिमला चौपाटी पर ब्रजवासी समाज के बजरंग दल द्वारा अखाड़ा एवं करतब दिखाए गए।

विजय स्तंभ पर पहुंचकर सभी समाज के अध्यक्ष द्वारा भगवान श्री राम की आरती उतारी गई।

नगर में जगह-जगह पर राम भक्तों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर एवं जय श्रीराम का जेकरा लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

Spread the love