madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Big robbery exposed, goods worth 22 lakhs seized along with several accused

Big robbery exposed, goods worth 22 lakhs seized along with several accused

बड़ी लूट का खुलासा, कई आरोपियों सहित 22 लाख का माल जब्त

बाग व्यापारी संजय भावसार के घर हुई लुट का खुलासा।

कुक्षी/धार। (लकी जाजू) पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना बाग क्षेत्रांतर्गत “नर्मदा पेट्रोल पम्प” पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 06 सशस्त्र बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। जिनके द्वारा 07 दिन पूर्व बाग में व्यापारी के घर हुई डकैती, पीथमपुर में तुफान गाडी चोरी व थाना मनावर में कपास से भरी हुई आयसर चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया।

– पुछताछ में डकैती की योजना बनाने वाले 03 आरोपियों द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर सात दिन पूर्व बाग में व्यापारी के घर पर की थी डकैती।

– धार पुलिस को थाना बाग में व्यापारी के घर पर डकैती के दौरान लूटे गये 9 लाख रुपये नगदी व एक सोने का मंगलसूत्र जप्त किया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा बाग क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी संजय भावसार के घर पर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते घटना स्थल पहुँचकर घटना स्थल के आस-पास के लोगो, व्यापारियों व पीडित से स्वयं बातचीत की। साथ ही सूनसान रोड़ पर राहगीरो के साथ मारपीट कर लूट, डकैती करने वाले को चिन्हित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ बाकलवार के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना निरीक्षक कैलाश चौहान व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 24.02.2025 को थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि धाना बाग क्षेत्रांतर्गत टाण्डा रोड पर नर्मदा पेट्रोल पंप के पास बदमाश हथियार लेकर डकैती की योजना बना रहे है।

थाना प्रभारी बाग द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर. से एस.डी.ओ.पी. कुक्षी सुनिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना बाग पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नर्मदा पेट्रोप पम्प के पीछे घेराबंदी करते 06 सशस्र बदमाशो कालु, जितेन्द्र, पारम, संजय, विजय, समीर की घेराबंदी कर पकड़ा तथा 03 बदमाश छितु उर्फ बदरसिंह, रमेश, बिनु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

पकड़े गये आरोपियों ने प्रारंभिक पूछतांछ में वर्मा पेट्रोल पम्प पर रात्रि में डकैती डालने के लिए, एकत्रित होने की बात कबूल की। टीम द्वारा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बाग में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 310(4),310(5) बी एन एस व 25 (2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार शुदा आरोपियों से विस्तृत पुछताछ की गई जिनके द्वारा थाना बाग, सेक्टर 01 पीथमपुर एवं थाना मनावर की निम्न घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी कालु, जितेन्द्र, एवं पारम व्दारा अपने फरार साथियों छीतु, रमेश व विजु के साथ मिलक संजय पिता धनराज भावसार उम्र 54 साल निवासी बाग के घर में घुसकर उनकी माँ का गर दवाकर फालिया अड़ाकर उनके गले से सोने का मंगल सुत्र जिसमें काले मोती सहित आठ सोने मोती तथा गोदरेज में रखे नौ लाख रुपये नगदी, कान की सर वाली झुमकी एक जोड सोने की, चुडिया सोने की, एक छोटी अंगुठी सोने की लूट कर पिछे लेट बाथ के गेट तरफ से भागना स्वीकार किया।

टीम द्वारा आरोपियों से घटना में लूटे गये 09 लाख रुपये नगदी एवं एक सोने मंगल सूत्र जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा दिनांक 27.01.2025 को थाना मनावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टोंकी में फरियादी नरेन्द्र राठौर उम्म्र 40 वर्ष निवासी ग्राम टोंकी के घर के बाहर कपास से भरी हुई आयसर को चोरी करना स्वीकार किया गया।

फरियादी नितेश की रिपोर्ट पर थाना मनावर में अपराध 60/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है।

1 आरोपियों द्वारा दिनांक 06.02.2025 थाना सेक्टर 01 पीथमपुर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी शेखम शोभाराम सोलंकी उम्र 47 वर्ष निवासी साला थाना धामनोद के तुफान वाहन को बजरंग मेंपीछे मंतारा कोलनी से चोरी करना स्वीकार किया गया। फरियादी शेखर की रिपोर्ट पर थाना सेक्टर 01 पीथमपुर में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है।

4. गिरफ्तार आरोपी संजय पिता हिन्दु मेहडा निवासी नाहवेल आमलियापानी थाना बाग जिला धार का थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 392 भादवि का फरार उद्घोषित आरोपी हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक धार व्दारा आरोपी संजय की गिरफ्तारी पर 5000/-रूपये की उद्घोषणा की गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम —

  1. समीर पिता बहादुर मंडलोई जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरी आमलियापानी फालिया जिला धार
  2. कालु पिता भरमा संगर जाति भील उम्र 20 वर्ष निवास गेट्टा थाना। टाण्डा जिला धार
  3. जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उस 19 वर्ष निवासी घोर थाना टाण्डा जिला धार
  4. पारम पिता हरिसिंह मिनावा जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी काकड़ कुआ थाना टाण्डा जिला धार।
  5. संजय पिता हिन्दु मेहडा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी नाहवेव आमलियापानी थाना बाग जिला धार।
  6. विजय पिता जामसिंह जमरा जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासी पिप आमलियापानी जिला धार

फरार आरोपियो के नाम —

1. छितु उर्फ बदरसिंह पिता भावसिंह निवासी काली देवी थाना टांडा जिला

2. रमेश पिता शंकर निवासी गुडा थाना टांडा जिला धार

3. बिजु पिता मुकामसिंह निवासी बडकच्छ थाना टाण्डा जिला धार1

आरोपी कानू, जितेन्द्र, पारम की निशादेही से 09 लाख रुपये नगदी, एक सोने का मंगल सूत्र, एक तूफ़ान गाड़ी, दो मोटर सायकल बिना नम्बर की, डकैती की योजना में फालिया, कटर, बॉस के लट्ठ।

कुल मश्रुका कीमत 22,00000 रुपये

सराहनीय कार्य —

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, उनि दिलीप खाण्डे, सउनि रामसिंह गौर, सउनि कमलेश राठीडिया, सउनि राजेश चौहान, सउनि दशरथ चौहान प्र.आर भावसिह रावत, प्र.आर. लोकेश शुक्ला, प्र.आर. सखाराम गोखले, कार्य. प्रआर. थावरसिंह लिंगवाल, प्र.आर. राजु कलेश, प्र.आर. कैलाश गेहलोत, प्र.आर. रेलमसिंह भिन्डे, प्र.आर.06 गजेन्द्र, प्र.आर. कमलेश चौहान, आर, शहादर चौगड, आर. राजु, आर. सीताराम, आर. लालसिंह, आर. दुर्गेश, आर. कैलाश, आर. भुपेन्द्र, आर. विक्रम, आर. गजराज, आर. कलमसिह, आर. राहुल, आर. मुकेश, आर. गणपत, तथा सायबर सेल टीम प्रभारी उनि प्रशान्त गुंजाल, सउनि रामसिंह गौर, प्र.आर. विजय भाटी, प्रआर, राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश, प्रआर. मुकेश डावर, आर. भानुप्रतापसिंह, आर. प्रशान्त सिंह चौहान, आर. शुभम, आर. तरुण का विशेष योगदान रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.