madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सावधान, अत्यधिक बारिश के कारण मार्ग बंद

धार। कल शाम से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जगह पर मार्ग बंद हो चुके हैं। वहीं विश्व पर्यटन नगरी मांडव से तारापुर होते हुए धर्मपुरी पहुंच मार्ग पर मांडव नीलकंठ के आगे जो घाट पड़ता है, उस पर अत्यधिक बारिश के कारण बड़े-बड़े पत्थर धस कर रोड पर आ गए हैं।

जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया है। इस ओर जाने वाले व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में ना डालें।

मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर धस कर आ जाने के कारण पूरा मार्ग बंद हो चुका है। यहां पर गाड़ियों का निकलना संभव नहीं है। बारिश बंद होने के बाद इन पत्थरों को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया जाएगा उसके बाद ही मार्ग चालू हो सकेगा।

यह जानकारी मांडव थाना प्रभारी हीरु रावत जी के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई।

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: