18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Rescue in the river till night, former minister's son was having a party in the river

Rescue in the river till night, former minister's son was having a party in the river

नदी में रात तक रेस्क्यू, पूर्व मंत्री का बेटा नदी में कर रहा था पार्टी,

चोरल नदी में रात तक रेस्क्यू, पूर्व मंत्री का बेटा नदी में कर रहा था पार्टी, पानी बढ़ने से बहा।

घटना शुक्रवार शाम की है। यशवर्धन अपने दोस्तों के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान नदी में पानी बढ़ जाने से तीनों दोस्त गाड़ी सहित बह गए। यशवर्धन कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा फिर उसका हाथ छूट गया और वह पानी में बह गया। 

धार। पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन शुक्रवार शाम दोस्तों के साथ चोरल नदी के बीच गाड़ी ले जाकर पार्टी कर रहा था। इस दौरान भारी बारिश से नदी में पानी बढ़ जाने से तीनों दोस्त गाड़ी सहित बह गए।

बताया जा रहा है कि यश कई घंटों तक पेड़ पर फंसा रहा, फिर उसका हाथ छूटा और पानी में बह गया। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेल का बेटा यश दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खुड़ैल के पास स्थित रतबी फाॅर्म हाउस गया था। नदी के बीच गाड़ी खड़ी कर वह पार्टी कर रहा था। तेज बारिश के बाद नदी में पानी का बहाव बढ़ा। इसी दौरान उनकी थार गाड़ी बह गई। तीनों दोस्त करीब आधा किमी तक बह गए। तभी यश ने एक पेड़ की शाखा को पकड़ लिया था।

ओजस को ग्रामीणों ने निकाला

रात 12.30 बजे तक ग्रामीणों ने यश के दोस्त ओजस व एक अन्य को निकाल लिया था। पूर्व मंत्री बघेल भी मौके पर पहुंच गई थीं।

बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बच्चे पार्टी करने के लिए गए थे। इसी बीच नदी में पानी बढ़ने से गाड़ी बह गई। कुछ देर तक यश पेड़ की शाखा पकड़कर बैठा रहा। बाद में पानी और तेज हुआ तो वह बह गया। नदी में उसकी तलाश चल रही है।

नदी बहने वालो के नाम इस प्रकार से—

1, तेजस पिता अजनार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी इंदौर।

2, यश पिता मुकाम सिंह किराड़े 19 वर्ष निवासी कुक्षी।

3, माल्या निवासी धावडिया थार गाड़ी में थे।

डीएसपी उमाकांत जी द्वारा बताया गया कि तीन लड़के थे। जिसमे तीनो यश और तेजस एक अन्य लड़के को बचा लिया गया, नदी में भारी बारिश के कारण बहाव काफी तेज था। रेस्कू वर्क में काफी दिक्कत आई। बहे युवकों में एक रंजना बघेल का बेटा भी है, जो सुरक्षित है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.