एनडीए नेताओं का समूह राष्ट्रपति से मिला: सरकार बनाने का दावा पेश किया, 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। शुक्रवार को पुराने संसद भवन में हुई कई बैठकों के दौर के बाद एनडीए नेताओं का समूह राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू से मिलने पहुंचा और उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा।
सरकार बनाने का दावा पेश करने एनडीए की तरफ से अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और एकनाथ शिंदे पहुंचे।
राष्ट्रपति आज शाम को ही एनडीए को सरकार बनाने का न्यौता देगी इसके बाद 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शाम साढ़े छह बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाएंगे। बता दें कि एनडीए की बैठक में नरेन्द्र मोदी को पीएम के लिए अधिकृत नेता के तौर पर सर्व सहमति से चुन लिया गया है। राष्ट्रपति उनको पीएम नामित करने के बाद अधिकारिक तौर पर शपथ का वक्त और स्थान तय करेंगी।
इससे पहले शुक्रवार (7 जून) को एनडीए संसदीय दलों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, जिसके बाद मोदी लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का अलायंस सबसे सफल गठबंधन है। उन्होंने कहा, “यह सत्ता प्राप्त करने का, सरकार चलाने का या कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
महाकुंभ शुरू… पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ श्रद्धालु करेंगे संगम स्नान
पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगे 50 हजार, वीडियो वायरल