madhyabharatlive.com

Sach Ke Sath

Union Home Minister Amit Shah will hold election rallies and road shows in four assembly constituencies.

Union Home Minister Amit Shah will hold election rallies and road shows in four assembly constituencies.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार विधानसभा में चुनावी जनसभा, रोड़ शो करेंगे

अमित शाह धार में रोड़ शो व किला मैदान पर जनसभा करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने सभा स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया।

धार। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का 11 नवंबर को जिले में प्रस्तावित दौरा है। श्री अमित शाह जिले में चार विधानसभा मनावर, गंधवानी, बदनावर और धार में जनसभा व रथ सभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर सभी विधानसभाओं तैयारियां चल रही है। बुधवार को इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी ने जिले में होने वाली जन सभा स्थल पंहुचकर व्यवस्थाओं को देखा।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी 11 नवंबर को सुबह इंदौर से प्रस्थान कर जिले की विधानसभा मनावर हेलीकॉप्टर से 12 : 20 पर पहुचेंगे वहा से लाइंस स्कुल में भाजपा प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज के पक्ष में 12:30 पर  विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान सांसद छतर सिंह दरबार, जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व मंत्री रंजना बघेल मौजूद रहेंगे। दोपहर 1:30 पर श्री शाह मनावर से 18 किलोमीटर रथ रोड़ शो कर 3 बजे जिराबाद हेली पैड पंहुचकर बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे। रोड़ शो के दौरान ग्राम लुन्हेरा में भव्य स्वागत होगा तथा जिराबाद के पहले रथ सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री शाह बदनावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के पक्ष में मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 :15 पर धार हेलीपैड उतरेंगे वहा से कार में सवार होकर नगर के मोती बाग चौक ज्योति मंदिर से रथ में सवार होकर शाम 6 बजे भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा के पक्ष में किला मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Union Home Minister Amit Shah will hold election rallies and road shows in four assembly constituencies.

इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा सहित वरिष्ठ नेता और 14 भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। जनसभा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धार में रात्रि भोज कर इंदौर जिले के बेटमा में जनसभा के लिए कार से प्रस्थान करेँगे।

भाजपा जिला मीडिया संजय शर्मा ने बताया कि धार नगर में प्रथम आगमन पर श्री अमित शाह जी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा यहा नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 100 से अधिक स्वागत मंच बनाए जाएंगे। आज से भाजपा नगर मंडल द्वारा 87 बुथों और महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के सहयोग से घर घर पीले चावल देकर जनसभा के लिए निमंत्रण दिया जाएगा।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love
%d bloggers like this: