madhyabharatlive

Sach Ke Sath

चार सदस्य गिरफ्तार, 81 मोटरसाइकिल जब्त

मोटरसाईकल गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार।
81 मोटरसाईकल जप्त कीमत करीब 50 लाख रुपये।
आरक्षक दिलीप का उल्लेखनीय कार्य।

धार। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा पीथमपुर सब डिवीजन की एक टीम मोटरसाईकल चोरी के अपराध एवं नियंत्रण व पतारसी हेतु गठित की थी जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार थाना प्रभारी सेक्टर 01 लोकेश भदौरिया, थाना प्रभारी सागौर राजेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गरिमा शाक्यवार, सउनि विनोद पटेल, सउनि अजय भदौरिया, सउनि कृष्णदत्त मिश्रा ,प्रआऱ अभिषेक, प्रआर महेश, आर दिलीप, आर करण, आर लखन, आऱ सचिन, आर सूरज, आर 71 सर्वेश सायबर सेल धार, आर 223 प्रशांत सिह सायबर सेल धार की एक टीम गठित की थी। दिनांक 08/05/2023 को शाम करीब 08/00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना आऱक्षक दिलीप को दी गई कि मोटरसाईकल चोरो की टोली पीथमपुर सेक्टर 03 मे देखी गई है, इस सूचना को आर दिलीप ने थाना प्रभारी समीर पाटीदार को बताया तथा थाना प्रभारी ने टीम के सभी सदस्यो को एकत्रित कर मुखबीर के बताये स्थान एमपीआरडीसी रोड जे बी एम कंपनी खण्डहर के पीछे घेराबंदी की गई तथा मुखबीर के बताये हुलिये के आधार पर चोरो की टोली के सदस्यो को पकडा गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम राहुल पिता भावसिंह निवासी कुतेडी थाना बाग, सुरेश पिता भेरुसिंह अखाडे निवासी बलवारी थाना गंधवानी, राहुल पिता कैलाश मोरी निवासी लुन्हेरा थाना बाग, गोलू पिता रुमाल मेडा निवासी आमखुर्द थाना कट्ठीवाडा जिला अलीराजपुर बताया व इनका एक साथी फरार है। आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 289/2023 धारा 401 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

जप्त मश्रुका – इनके पास से प्लायर, मास्टर चाबी, पेचकस व चार मोटरसाईकल मिली जिनके दस्तावेज नही मिले एवं पुछताछ मे उक्त मोटरसाईकल चोरी करना बताया। चारो आरोपियो से अलग-अलग पुछताछ की गई जो सेक्टर 01, पीथमपुर , राजगढ, धरमपुरी, कुक्षी, इन्दौर, बलकवाडा, खरगोन, झाबुआ से मोटरसाईकल चोरी करना कबुल किया। आरोपी राहुल पिता भावसिंह से 25 मोटरसाईकल, गोलू से 23 मोटरसाईकल ,राहुल पिता कैलाश से 17 मोटरसाईकल सुरेश से 16 मोटरसाईकल, , कुल 81 मोटरसाईकल उनके बताये अनुसार पीथमपुर से जप्त की गई।

Four members arrested, 81 motorcycles seized

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के कुशल मार्गदर्शन में पीथमपुर पुलिस ने कुल 50 लाख के मश्रुका के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ अधिकारीयो ने पीथमपुर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की है तथा सभी मेहनत करने वाले कर्मचारीयों को पुरस्कृत करने की घोषणा की एवं विशेष भुमिका निभाने वाले आर दिलीप यादव के उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य को विशेष सम्मान देने की घोषणा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार ने की है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम —

1. राहुल पिता भावसिंह निवासी उम्र 21 साल कुतेडी थाना बाग।

2. सुरेश पिता भेरुसिंह अखाडे उम्र 25 साल निवासी बलवारी थाना गंधवानी।

3. राहुल पिता कैलाश मोरी उम्र 20 साल निवासी लुन्हेरा थाना बाग।

4. गोलू पिता रुमाल मेडा उम्र 21 साल निवासी आमखुर्द थाना कट्ठीवाडा जिला अलीराजपुर।

फरार आरोपी —

1. रवि जामौद निवासी कुतेडी थाना बाग जिला धार।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी-
नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी पीथमपुर समीर पाटीदार थाना प्रभारी सेक्टर 01 लोकेश भदौरिया, थाना प्रभारी सागौर राजेन्द्र भदौरिया, उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गरीमा शाक्यवार, सउनि विनोद पटेल, सउनि अजय भदौरिया, प्र आऱ अभिषेक, प्र आर महेश, आर दिलीप, आर करण, आर लखन, आऱ सचिन, आर सुरज आर 71 सर्वेश सायबर सेल धार आर 223 प्रशांत सिह सायबर सेल धार।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading