madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Four people injured in stone pelting after a dispute between two parties

Four people injured in stone pelting after a dispute between two parties

दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ पथराव चार लोग घायल

धार। बस स्टैंड से लगे हुए कॉलोनी लकी चौराहे से अंदर घुसते ही शारदा कॉलोनी से लगे हुए एरिया में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पथराव भी हुआ।

वैसे तो धार शहर में सुबह से ही शांति और सौहार्द का माहौल था। पर कहते हैं कुछ अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को शांति सद्भावना रास नहीं आती, वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते ओर त्यौहार का सौहार्द बिगाड़ते है।

बस स्टेण्ड क्षेत्र के पास कुछ युवकों द्वारा पथराव किया गया। जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्तियों को कुछ चोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Four people injured in stone pelting after a dispute between two parties

जैसे ही पथराव की घटना पुलिस को लगी धार शहर के सभी थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच टीम नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही पत्थरबाज बिल में दुबक कर बैठ गए।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा मीडिया से चर्चा में बताया गया कि दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई, अभी माहौल बिल्कुल शांत है। पुलिस प्रशासन अलर्ट है, पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.