पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने देर रात्रि दोनों पक्षों के करीब 25 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की।
धार। शहर में शनिवार के दिन सुबह ईद की नमाज के बाद सभी को ईद की मुबारकबाद दी गई पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी से तैयार रहा बावजूद इसके शहर में एक घटना घटित हुई।
शनिवार के दिन दोनों समुदाय के दो बड़े त्यौहार ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाने का धार वासियों को वर्षों बाद एक मौका मिला था।
शनिवार दोपहर के समय धार शहर के बस स्टैंड से लगे हुए क्षेत्र लकी चौराहे से अंदर घुसते ही शारदा कॉलोनी एरिया में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समुदाय विशेष विशेष के 25 से 30 लोग एकमत होकर आते हैं और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देते हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों पर देर रात्रि कार्रवाई की है।
क्षेत्र में युवकों द्वारा पथराव की घटना में दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्ति सहित महिला भी घायल भी घायल हुई थी।
पुलिस ने देर रात्रि दोनों पक्षों के करीब 25 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की —
1. यश पिता गुड्डा खटीक, 2. नाना पिता छोटेलाल खटीक, 3. रवि पिता दुलीचंद खटीक, 4. मीरा बाई पति छोटेलाल, 5. महेश खटीक, 6. भय्यु खटीक मुर्गीवाला, 7. मिथुन खटीक मुर्गीवाला, 8. शुभम पिता श्याम , 9. रोशन खटीक 10. अन्य साथी।
दूसरे पक्ष के —
1. नौशाद पिता बसीर मोहम्मद, 2. तौसिफ पिता असले खां, 3. साहिल पिता मुनीर खान, 4. शाहरूख पिता यासीन खान, 5. आकिब पिता गुलाम मोहम्मद , 6. ईरफान उर्फ बंटी, 7. नजर उर्फ छोटु पिता गुलाम मोहम्मद, 8. अरबाज पिता ग्यासु निवासीयान शास्त्री कालोनी धार 9. नौसाद पिता हमीद, 10. मुन्ना पिता जलील खान, 11. शिब्बु खान, 12. अकरम पिता असलम मिर्जा, 13. इमरान पिता बब्बु शाह, 14. इलियास, 15. अन्य साथी।
इन लोगो पर धारा 147, 294, 336, 452, 323, 427, 506 भादवि, 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
धार पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। जिला पुलिस कप्तान ने भी इस प्रकार त्यौहार पर सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षेत्र में पुलिस बल लगाया गया है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही