madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Girls clashed over boyfriend, beat them up in their house, stole money and jewelry

Girls clashed over boyfriend, beat them up in their house, stole money and jewelry

बॉयफ्रेंड के चक्‍कर में भिड़ीं लड़कियां, घर में घुसकर पीटा, पैसा और जेवर चोरी

बॉयफ्रेंड के चक्‍कर में भिड़ीं लड़कियां, फैशन डिजाइनर के घर में घुसकर पीटा, पैसा और जेवर चोरी।

रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला फैशन डिजाइनर के साथ उसके ही छह परिचित युवतियों ने मारपीट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार हैं। वह सब कोरबा की रहने वाली हैं। रायपुर में किराए के मकान में रहती हैं।

मूलतः ओडिशा के बलांगीर की रहने वाली रहनुमा नाजिर पिछले सात साल से रायपुर में रहकर फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही है और भावना नगर में किराये से रहती है।

पीड़िता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी जान-पहचान अलिशा राजपूत, अलिशा मेहता, दिव्या धुरेजा, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन और रानी साहू से है।

तीन अप्रैल की शाम जब वह बाथरूम में नहा रही थी, उसी दौरान कोमल जैन समेत सभी युवतियां घर में घुस गईं और दरवाजा तोड़कर अंदर आईं।

दिव्या धुरेजा ने बाथरूम का दरवाजा लात मारकर खोला और जबरन बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। फिर सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली।

इस दौरान पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया गया और घर में रखी पांच अंगूठियां, एक सोने की चेन, 30 हजार नकद और एक आइफोन भी चोरी कर लिया गया।

घटना के समय घर में मौजूद सहेली चंचल आहूजा ने विरोध किया तो उसे भी धक्का दे दिया गया।

बायफ्रेंड के चक्कर में पिटाई की चर्चा —

  • जानकारी के अनुसार मारपीट बायफ्रेंड के चक्कर में हुई है।
  • लड़कियों का आपस में आदर्श और विकास अग्रवाल के नाम के युवक को लेकर विवाद था।
  • इनमें से एक लड़की का युवक से ब्रेकअप हो चुका है।
  • लेकिन उसके बावजूद युवक की पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी को लेकर विवाद हुआ।
  • इसके बाद इन्हीं के कहने पर छह युवतियों ने मिलकर रहनुमा की पिटाई कर दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी