madhyabharatlive

Sach Ke Sath

On the second day of Sant Ravidas Samarsata Yatra grand reception was held in every village

On the second day of Sant Ravidas Samarsata Yatra grand reception was held in every village

संत रविदास समरसता यात्रा का दूसरे दिन गाँव-गाँव में हुआ भव्य स्वागत

कलश यात्राएँ निकली, सजी रंगोली, संत रविदास जी के भजनों की प्रस्तुति हुई। 

धार। संत शिरोमणि श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का दूसरे दिन पाँच जिलों के सैकड़ों गाँवों में नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह स्थानीय नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नागरिकों ने खुशी का इजहार किया। यात्रा के दौरान जन-संवाद के माध्यम से संत रविदास के संदेश एवं दर्शन को जनता तक पहुँचाया गया।

On the second day of Sant Ravidas Samarsata Yatra grand reception was held in every village

धार बदनावर में जन-संवाद में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर हमारे प्रदेश में बनाया जाना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है। यात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। स्थानीय लोगों ने पुष्प-वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा लाबरिया होते हुए सरदारपुर पहुँची जहाँ पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, संजय सिंह बघेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने संत श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। ग्रामीणों ने उत्साह  के साथ यात्रा का स्वागत किया। यहाँ से यात्रा सरदारपुर से राजगढ़ की और आगे बड़ी, जहाँ नगर में यात्रा ने भव्य रूप ले लिया। इसके बाद यात्रा ने रिंगनोद होते हुए कुक्षी विकासखंड में प्रवेश किया।

On the second day of Sant Ravidas Samarsata Yatra grand reception was held in every village

रिंगनोद (योगेश गवरी) :- संत शिरोमणि श्रीरविदास महाराज का रथ रिंगनोद नगर में प्रवेश किया जहां रविदास द्वार पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री शिरोमणि रविदास महाराज ट्रस्ट मंडल राजगढ़ के लक्ष्मण डामेचा ने बतायाकि रथ के आगमन पर राजगढ़ और रिंगनोद नगर के मुख्य मार्ग पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सर्वप्रथम रविदास द्वार पर परम पूज्य गुरु रविदास की चरण पादुका की भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया एवं गांव के आसपास के समाज बंधु शामिल होकर पुष्प वर्षा के साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास पूजा-अर्चना किया गया। और वही शोभायात्रा बस स्टैंड पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया भारतीय युवा मोर्चा के सदस्य के द्वारा भी गुरुजी का पूजन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी द्वारा परम पूजनीय गुरु संत रविदास जी महाराज की पूजन वंदन किया। पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही श्री गुरुदेव का सागर के पास निर्माणाधीन मंदिर के लिए हर गांव से दान राशि और कलश में नदियों का जल, गांव की मिट्टी कलश ले जाकर मंदिर में अर्पित की जाएगी। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.