हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले जिला शिक्षा अधिकारी से छीन ली गई उनकी कुर्सी।
धार। जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इनके कई कारनामे उजागर हो चुके हैं। कुछ दिन पूर्व की ही बात देखे तो एक छात्र द्वारा जहर खाने के मामले में एक स्कूल पर कार्रवाई होना थी जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने सपोर्ट कर बचा लिया वह उस छात्र के परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया था। समय पर पीड़ित छात्र एवं उसके परिवार को उपचार मिल गया। जिससे उसका परिवार व छात्र सुरक्षित है।
इसके पूर्व एक निजी स्कूल से मान्यता आगे बढ़ाने के मामले में रिश्वत लेने का आरोप भी लगा था। जिसके बाद भी रिश्वतखोर एवं भ्रस्टाचार में लिप्त जिला शिक्षा अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
समयावधि मीटिंग में भी हर बार कलेक्टर के डांट का शिकार बनते रहे। कई मर्तबा कलेक्टर द्वारा डांट फटकार के साथ इन्हें मीटिंग हॉल से बाहर जाने तक का भी बोल दिया गया। बावजूद उसके अपनी मनमानी करते रहे आखिरकार इन्हें बाहर का रास्ता देखना ही पड़ा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आबकारी विभाग के सुस्त रवैया से हो रहा वैध-अवैध शराब का व्यवसाय
हॉस्टल अधीक्षिका दबवा रही थी बच्चों से पैर वीडियो वायरल
चार सौ में खाना 40 में पानी बोतल, पेट्रोल भी महंगा, कुम्भ के हाल बेहाल