madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भव्य और ऐतिहासिक जन समर्थन यात्रा, परिवारवाद से निजात के लिए

राजीव यादव की भव्य और ऐतिहासिक जन समर्थन यात्रा 29 अक्टूबर को धार में निकलेगी

धार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदीजी ने लाल किले की प्राचीर से राजनीति को परिवारवाद, वंशवाद से बचाने का आह्वान किया था।

धार विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने परिवारवाद, वंशवाद, व्यक्तिवाद के विरोध में आवाज उठाते हुए धार विधानसभा को दोनों प्रमुख पार्टी से परिवारवाद, वंशवाद से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। राजीव यादव ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन फार्म जमा किया है।

चुनाव में जन समर्थन लेने के लिए भव्य जन समर्थन यात्रा का आयोजन किया गया है। यह भव्य और ऐतिहासिक यात्रा 29 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 12:30 बजे टीवीएस चौराहा से प्रारंभ होकर घोड़ा चौपाटी, मोहन टॉकीज, धान मंडी चौराहा, जवाहर मार्ग, आनंद चौपाटी, राजवाड़ा, पौ चौपाटी, नालछा दरवाजा होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त होगी।

Grand and historic public support march to get rid of nepotism
Grand and historic public support march to get rid of nepotism

इस जन समर्थन यात्रा में हजारों की संख्या में जनता भाग लेगी और यह रैली धार के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी।

राजीव यादव ने धार विधानसभा की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रैली में पधारने का आह्वान किया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.