धार। भारतीय जनता पार्टी धार जिलाअध्यक्ष श्री मनोज जी सोमानी के निर्देशानुसार, भाजपा युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष श्री जयसूर्या जी की अनुशंसा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री विपिन जी राठौर और युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री बादल मालवीय जी की सहमति से भाजपा युवा मोर्चा धार नगर केसरीमल सेनापति मण्डल के पदाधिकरीयो की घोषणा की गई।
जिसमे उपाध्यक्ष श्री अमित शर्मा, श्री विशाल हारोड़, श्री रवि मालीवीय, श्री जीवन यादव, श्री जय सुजान, श्री हर्ष यादव, श्री शिवम कौशल, महामंत्री श्री पंकज भाऊ, श्री पारस प्रजापत, मंत्री श्री ओमनारायण सुलीया, श्री आकाश वर्मा, श्री रोहित पांचाल, श्री यश राठौर, श्री संजय जाट, श्री राहुल देवडा, श्री जितेन्द्र जाट, कोषाध्यक्ष श्री केशव शर्मा, कार्यालय मंत्री श्री अरूण परमार, सह कार्यालय मंत्री श्री विशाल बडतिया, मीडिया प्रभारी डी.एस. बैरागी, सह मीडिया प्रभारी श्री चेतन राठौर, पॉलिसी एवं रिसर्च श्री करण कटारे, आईटी सेल प्रभारी श्री जतिन मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी श्री जयेश राठौर, सह सोशल मीडिया प्रभारी श्री सतीष नाथ को पद दिए गए।
उक्त जानकारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बादल मालवीय जी ने दी।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शादी समारोह में जनरेटर में फंसने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार