18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Liquor is being served openly, boxes of liquor are carried on bikes

Liquor is being served openly, boxes of liquor are carried on bikes

खुलेआम परोसी जा रही है शराब, बाइक पर जाती है शराब की पेटिया

धार। बाइक पर खुले आम शराब की पेटिया ले जा रहै है। वही एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार शराब माफिया पर करवाई करने का बोल रही ही, तो दूसरी और आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की आंख के सामने से दिन दहाड़े खुले आम शराब माफिया बाइक से खुले आम शराब ले जाते दिख रहे है।

हम बात कर रहे है धार की जहां खुले आम शराब माफिया पर करवाई की जगह क्यू मेहरबान है आबकारी विभाग और पुलिस विभाग। शराब माफिया द्वारा खुलेआम मुख्य मार्ग से बाइक पर शराब की पेटीया ले जाते आसानी से दिखाई देते है। धार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब माफिया द्वारा खुले आम शराब बेची जा रही है।

आबकारी अधिकारी ऐसे खुलेआम शराब माफिया पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर नही कर पा रहा है। खुले आम बाइक पर शराब ले जाते हुए लोगो पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

अब इसे शराब माफिया के साथ पुलिस प्रशासन और आबकारी की मिली भगत समझे या कुछ और। साफ- साफ दिख रहा है की क्या खेला चल रहा है। अब देखना यह है कि खबर लगने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग खुलेआम शराब ले जाने वाले माफिया पर क्या कार्रवाई करता है ??

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.