रेस्क्यू टीम लगातार कर रही रेस्क्यू कई लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया कई रास्तों को बंद कर दिया गया है पुलिस की तैनाती।
धार। लगातार हो रही बारिश के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तादी पर बनी हुई है। कल शाम से लेकर अभी तक 24 घंटे में करीब 7 इंच के करीब बारिश नापी गई है। सभी नदी नाले व तालाब तूफान पर हैं।
नर्मदा के हाल—
महेश्वर धामनोद रोड स्थित दही व फूलों के ऊपर से पानी जा रहा है मौके पर पुलिस बल तैनात आवाजाही पूर्णता बंद कर दी गई है धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार भी मोर्चा संभाले हुए।
खलघाट क्षेत्र में भी नर्मदा नदी का पानी निचली बस्तियों के घरों में घुस गया इन घर वालों को स्कूल एवं धर्मशाला में पहुंचा जा रहा है।
छोटा नागदा के पास मानसा में निवास रात एक परिवार को मकान क्षतिग्रस्त होने के बाद पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया।
उमरबन पहुंच मार्ग पर भी नदी का पानी फिर गया मां नदी के पानी से आवाजाही बन्द।
सागर के निकटतम एक गांव पिपलिया में जल भराव के कारण खेत में बने मकान में फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकल गया परिवार के पांच पुरुष तीन महिला दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर गांव में शिफ्ट किया गया।
धार में भी हर तरफ पानी पानी धार के मोहनपुर गाड़ी के बीच की दोनों नदियां तूफान पर हैं मार्ग पर पूरा पानी भरा हुआ है आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई।
धार से सादुलपुर पहुंच मार्ग में नवासा के आसपास नदी का पानी रोड पर आ जाने के कारण सादलपुर धार का आवागमन बंद।
मैंगो से मनावर रोड पर भी आवाजाही बंद अमझेरा स्थित तालाब में पानी के अवर फ्लू होने के कारण आवाजाही बिल्कुल बंद।
माही नदी पर बना बोरी आवागमन बंद है पुल के टूटने की भी सूचना है।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान