madhyabharatlive.com

Sach Ke Sath

Miscreants shot bike rider with the intention of robbery

Miscreants shot bike rider with the intention of robbery

लूट की नीयत से बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली

गुजर रही 108 एंबुलेंस के चालक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर चोट होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

गंधवानी/धार। आचार संहिता के बावजूद जिले में चोर लुटेरो के हौसले बुलंद। पुलिस की शख्ती के बाद भी घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही।

हाल ही में विगत दिवस शुक्रवार रात्रि की घटना जिसमे सिंघाना रोड पर लूटपाट की नीयत से अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार को गोली मार दी। बाइक सवार के मुँह जबड़े के आर-पार हो गई गोली। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात आठ बजे की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार सोंडवा निवासी संजय पुत्र शोभाराम राठौड़ अपनी बाइक से घर जा रहा था। ग्राम पानवा के पास देदली फाटे पर बैठे कुछ बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से उसकी बाइक रोकने का प्रयास किया। बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली संजय के जबड़े में जा लगी। इसके चलते वह बुरी तरह से घायल हो गया।

108 एंबुलेंस के चालक ने अस्‍पताल पहुंचाया !

घटनास्थल से गुजर रही 108 एंबुलेंस के चालक ने घायल को गंधवानी अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर चोट होने पर उसे जिला अस्पताल धार रेफर कर दिया।

मेडिकल आफिसर बलवीर मंडलोई ने बताया कि गोली जबड़े के आर-पार होने से संजय गंभीर रूप से घायल हुआ है।

घटना की पूरी जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया। 

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love
%d bloggers like this: