भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वर्मा ने बस स्टैंड एवं चाणक्यपुरी कॉलोनी में किया जनसंपर्क।
धार। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने रविवार को धार शहर के बस स्टैंड क्षेत्र, चाणक्यपुरी कॉलोनी मे जनसंपर्क कर मतदाताओ से आशिर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि भाज़पा क्षेत्र के विकास के लिए भी सदैव कृत संकल्पित रही है। विकास किया है, विकास करेंगे के लक्ष्य के साथ पुन : भा.ज.पा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
इस दौरान क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हे पुष्प माला पुष्प वर्षा के साथ ही तिलक लगाकर स्वागत किया। मतदाता कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह देखा गया।

भा.जपा प्रत्याशी श्री वर्मा को इस दौरान भारी जन संमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क मे आपके साथ स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मातृशक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उक्त जानकारी धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी।
और भी खबरें (More News)
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान