राष्ट्रवादी स्वतंत्र प्रत्याशी राजीव यादव का धार विधानसभा में तूफानी जनसंपर्क, जारी।
सागोर मंडल के कई वार्डों में संपर्क कर आशीर्वाद लिया।
धार। राष्ट्रवादी और स्वतंत्र उम्मीदवार राजीव यादव ने आज धार विधानसभा में माचिस चुनाव चिन्ह से सागोर मंडल में तूफानी जनसंपर्क किया।
सागोर के काकड़ भैरव, छोटी सागोर, रघुवंशी मोहल्ला, मेंन मार्केट, कृष्णा विहार, मोती नगर, थाना रोड मामा चौक, बस स्टैंड क्षेत्र जनसंपर्क में बड़ी संख्या में माता और बहनों, युवा साथियों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
क्षेत्र वासियो ने तिलक लगाकर, आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर पुष्पहार से स्वागत किया। फ़लो से तौलकर भी जगह-जगह राजीव यादव को समर्थन दिया गया।

इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ-साथ देवेंद्र पटेल, अशोक पटेल, राजकुमार रघुवंशी, रामनारायण चौधरी, राजेश चौधरी, विजय रघुवंशी, अर्जुन पवार, जगदीश धाकड, राजेश बागवान, धीरेंद्र रघुवंशी, भूरा पटेल, खत्री सर, रितेश धाकड़, संतोष रघुवंशी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
खादी पोशाक की कितनी आभा छाई है, छोटे से इस समावेश में सारी संस्कृति समाई है
भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नहीं देते है जानकारी, खरीदी का चल रहा खेल !
विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मोके पर मोत