madhyabharatlive

Sach Ke Sath

madhyabharatlive.com

गृह विभाग के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारी

धार। जिले में कई पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी ऐसे हैं, जो अपनी जान पर खेल कर पुलिस की नौकरी को बखूबी निभा रहे हैं। वह अपने कर्म प्रधान के स्वरूप को जमीनी स्तर पर उतार रहे हैं।

जनता की सेवा एवं देश सर्वोपरि मानकर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होते ऐसे पुलिस कर्मचारियों को शासन प्रशासन की ओर से इनका मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया जाता हैं।

इसी के अंतर्गत धार में पदस्थ अधिकारी जो कई थानों पर सेवाएं दे चुके एवं धार के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग पदों पर साइबर एक्सपर्ट के रूप में सेवाएं दे चुके है। जिस भी थाने पर उन्होंने कार्य किया वहां पर चैलेंजिंग के रूप में अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए अपराधों में खास रुचि दिखाते हुए ऐसे प्रकरणों को अपने हाथ में लिया और उन्हें सत्य निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक विवेचना कर के न्ययालय में प्रस्तुत कर अपराधी को दंड दिलवाया।

फिलहाल ये धार जिले में साइबर क्राइम शाखा के प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। सहायक उप निरीक्षक भेरूसिंह देवड़ा को उनके कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के उपलक्ष में प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा गृह मंत्रालय से भारत सरकार के राजपत्र आदेश क्रमांक 30 और दिनांक 28 जुलाई 2018 के माध्यम से स्थापित ” केंद्रीय गृहमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक ” वर्ष 2022 का उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जा रहा है।

Police officer awarded with Home Department's Excellent Service Medal

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आज दिनांक 22.03.2024 को जारी लिस्ट में सरल क्रमांक 40 वे नंबर पर धार जिले के दबंग पुलिस अधिकारी साइबर क्राइम शाखा के प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा का नाम सम्मिलित है।

उन्हें इस उपलब्धता की घड़ी में उनके विभाग एवं मित्रों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए गए। मध्य भारत लाइव न्यूज़ परिवार की ओर से भी आदरणीय साइबर क्राइम प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। मध्य भारत लाइव न्यूज़ परिवार बधाई सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love