madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आज तक का रिकार्ड तोड़ हथियारों का जखीरा, क्राइम ब्रांच ओर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 151 अवैध हथियारों के जखीरे पर साइबर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

चार आरोपी एवं 151 देसी कट्टे व पिस्टल के साथ हथियार बनाने का सामान भी जब्त।

धार। कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया।

आरोपियो के कब्जे से अब तक कुल “149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 01 पल्सर मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण कुल मश्रुका कीमती 31 लाख 56 हजार 500/- रुपये” का जप्त (कुल – 151 नग, 13 जिंदा कारतूस)।

आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर अपराध। आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में वांटेड (फरार) है, जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000/- रु. के ईनाम की उद्धोषणा की गई है।

आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीकर निवासी बारिया म.प्र., राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक में करीब 35 अपराध पंजीबद्ध होकर फरार होना पाया गया जिसमें अधिकतम फायर आर्मस के गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कुक्षी व सायबर सेल टीम द्वारा तीनो आरोपियों से आर्म सप्लाई व अवैध हथियार बनाने के बारे में सख्ती से पुछताछ करते हुए तीने ने बताया की हम लोग आपस में मिलकर  गांव बारिया के जंगल में स्थित टापरी में हथियार बनाने का कारखाना संचालित करते है तथा हथियार बनाकर वही जमीन में गाड देते है तथा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनको समय-समय़ पर अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई करते है।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई, जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण- एक हाथ भट्टी, 05 लोहे की हथोड़ी, 01 ग्राइंडर काटने वाला, 03 कनाश, 04 आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, 03 लोहे की सांसी, 03 छैनी, 02 पिस्टल के फरमा, 02 पतरे के टुकड़े को विधिवत जप्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता—

1. ईश्वर पिता प्रधानसिंह बरनाला जाति सिकलीगर उम्र 34 साल निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार। 

2. तखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह बरनाला जाति सिकलीगर उम्र 37 साल निवासी ग्राम ब्लाक कालोनी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार.

3. जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा जाति सिकलीगर उम्र 33 साल निवासी स्कुलपुरा ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार। 

जप्त मश्रुका का विवरण

1. आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 25 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 नग पिस्टल, 10 नग पिस्टल के कारतूस व बजाज पल्सर मो.सा. क्र एमपी 11 एनई 2439 व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 48 देशी कट्टे कीमती 15,16,000/- रुपये जप्त कुल 149 नग देशी कट्टे, 02 नग पिस्टल कुल 151 नग , 13 जिंदा कारतूस, 01 मो. सा. एवं हथियार बनाने के उपकरण मश्रुका कीमती 31 लाख 56 हजार 500/- रुपये का जप्त।

2. आरोपी तखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह बरनाला निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 09 नग 12 बोर के कट्टे, 01 नग जिंदा कारतूस व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 25 कट्टे कुल मश्रुका कीमत 6,80,000/- रुपये जप्त। 

3. आरोपी जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 13 नग देशी 12 बोर के कट्टे व 02 नग 12 बोर के कारतूस जप्त व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 29 कट्टे कुल मश्रुका कीमत 8,41,000/- रुपये जप्त। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.