धार। यातायात विभाग धार द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु अनेकों प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। सड़क का उपयोग करने वालों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा तथा अनुशासन की भावना पैदा करने के लिए यह प्रयास किया जा रहे हैं।
विशेष कर खतरनाक चालन, अती तेज चलने, नशे में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, धुआं उत्सर्जन आदि के खिलाफ यातायात विभाग कई प्रकार से कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

इसी के तहत यातायात विभाग ने पहल करते हुए टोल टैक्स पे टोल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। टोल टैक्स कर्मी स्वतः ही वाहन चालकों को समझाइस देते नजर आ रहे हैं। टोल टैक्स कर्मचारी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की हिदायत दे रहे हैं, साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर यातायात संकेतों का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं।
हमारे द्वारा टोल टैक्स पर काम करने वालों को एकदिवस का प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके उपरांत टोल टैक्स कर्मचारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाइए देते नजर आ रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है। यातायात थाना प्रभारी धार, रोहित निक्कम।
और भी खबरें (More News)
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान
जिले के राजनीतिक समीकरण क्या कहते हैं…..?
युवती की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील फोटो, विडियो किए शेर