गरीबो को मिलने वाले रासन पर हो रही काला बाजारी, डेहरी गन्धवानी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पीडीएस चावल की हेरा फेरी।
जाधव द्वारा गोलमाल बातें करना इनकी कार्य शैली पर उठाता है सवाल??
कुक्षी/धार। (जावेद पटेल) तहसील के राशन दुकानों में हो रहा बड़ा गोलमाल फ़ूड अधिकारी कार्य में सुस्त। मुखबिर की सूचना पर कुक्षी पुलिस ने pds चावल से भरे पिकअप वाहन को पकड़कर किया थाने मे खड़ा। खाद्य विभाग पर राजनितिक दबाव के चलते pds का चावल मानने से इंकार।
मामला कुक्षी थानांतर्गत का हे जँहा करीब सुबह 11/बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की कुक्षी के ग्राम डेहरी की ओर से महिंद्रा पिकअप वाहन मे pds का चावल भर कर आ रहा हे। जिसके बाद कापसी फाटे से पिकअप वाहन को थाने पर लाए ओर खाद्य विभाग को सूचना दी गई।
खाद्य विभाग के अधिकारी नविन जाधव थाने पहुचे पर राजनितिक दबाव के चलते दिन भर का समय जाँच के नाम पर पुरा कर दिया तथा आख़री मे जप्त चावल pds का मानने से इंकार कर दिया।
अब सवाल यह उठता हे की जो चावल पिकअप वाहन मे बड़ी मात्रा मे मिला वो ना तो इस क्षेत्र मे उगाया जाता हे ओर ना ही इस क्षेत्र मे किराना दुकानों मे बिक्री इस चावल की हे। इस प्रकार का चावल सिर्फ शासकीय रासन दुकानों मे ही मिलता हे। इससे ये साफ जाहिर होता हे की किस प्रकार गरीबो ओर जरूरतमंदो को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले रासन को बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर बेचा जा रहा हे।
खाद्य विभाग के कार्य शैली पर सवालिया निशान!
खाद्य विभाग की कार्यशेली से कालाबाजारी करने वालों से मिली भगत होना प्रतीत होता हे। जाच अधिकारी जाधव ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि मैं चावल की जांच नहीं कर सकता……।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही