18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार

बदनावर/धार। विगत कई दिनों से आदतन अपराधियों की धरपकड करने हेतु पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।

अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी बदनावर को निर्देशित किया गया था। जिसमे विगत 5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उपरोक्त आरोपी को पकड़ने के लिए बदनावर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान द्वारा एक टीम घटित की गई।

गठित टीम में सउनि मनीष परमार व आरक्षक 379 विक्की कुशवाह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झाबरी मुक्ति धाम के पास ग्राम धमाना में एक 12 बोर का देशी कट्टा लिये घुम रहा है। इस पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गठित टीम द्वारा दबिश दी गई, तो एक व्यक्ति उक्त हुलिये का मिला जिस पर उसे हिकमत अमली से पकडकर पुछताछ करते उसके द्वारा अपना नाम उमराव पिता कमलसिंह ढाबी जाति मोगिया 25 साल निवासी ग्राम धमाना बताया जो कि दो अन्य प्रकरण में फरार वारंटी भी निकला। जिस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाये तथा उसके अधिपत्य में रखे अवैध देशी कट्टे के संबध में पुछताछ की जा रही है।

उक्त अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम उनि धीरजसिंह राठौर, सउनि मनीष परमार, 379 विक्की कुशवाह, आरक्षक 730 मेहरबानसिंह गुर्जर की सराहनीय भुमिका रही।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम –

उमराव पिता कमलसिंह ढाबी जाति मोगिया 25 साल निवासी ग्राम धमाना।

जप्तशुदा मश्रुका—

1- एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस कीमती 10,000 रूपये।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.