भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो फिर किसानो की नष्ट फसलो के सर्वे से परहेज क्यो।
सरदारपुर तहसील मे नष्ट फसलो का 5 दिन मे सर्वे कार्य पूर्ण किया जाए – विधायक ग्रेवाल।
सरदारपुर/धार। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा बुधवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे विधायक कार्यालय से एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा 05 सितंबर 2023 को ज्ञापन सौंपकर सोयाबीन, मक्का, मूंग, उडद, ज्वार, मूंगफली, टमाटर, मिर्ची सहित अन्य नष्ट फसलो को उचित सर्वे कर मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई थी। लेकिन 2 सप्ताह बाद भी आज दिनांक तक विभीन्न ग्रामो मे नष्ट फसलो का सर्वे कार्य प्रारंभ नही हुआ है।
एक तरफ अपने आपको किसानो का हितेशी कहने वाले मुख्यमंत्री प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है, तो वही दुसरी तरफ अन्नदाता किसानो की नष्ट फसलो का सर्वे कार्य प्रारंभ नही हो रहा है। विशेषकर माही नदी किनारे स्थित गाॅव, माही बांध लाबरिया, माही उपबांध कालीकराई एवं चुनार डेम से छोडे गए ओवरफ्लो पानी से कई गाॅव मे हजारो किसानो की फसले नष्ट हुई है एवं खेतो की मिट्टी भी बहकर चली गई है।
इसलिए सरदारपुर तहसील मे नष्ट फसलो का 5 दिन मे सर्वे कार्य पूर्ण किया जाए।
ज्ञापन का वाचन महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू ने किया, इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार एवं बालमुकुन्द पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, विरसन भगत, नरसिंह हामड, विधायक प्रतिनिधी संजय जायसवाल, दिनेश चैधरी, शंकरदास बैरागी, दिलीप वसुनिया, अर्पित ग्रेवाल, कोदरसिंह पटेल, पन्नालाल डामर, सोहन पटेल, राधेश्याम जाट, सीताराम पटेल, शांतिलाल पाटीदार, समन्दर बामनिया, धन्नालाल डामर, हीरू डामर, मेहताबसिंह राठौड, नारायण सौलंकी, रोहित राठौड, दीपक पटेल, भेरू निनामा, जोगु डामोर, सुनील कटारा, त्रिलोकसिंह पडियार, योगेश पटेल, मांगीलाल डामर, लखन परमार, विमल शर्मा, सुरेश डोडियार, करू डामोर, जोगु डामोर, सरदार डामर, रडु भुरिया, सोहन ग्रेवाल, नन्दिया डामोर, सुखराम ग्रेवाल, गजराज भुरिया, आदि उपस्थित रहे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त