madhyabharatlive

Sach Ke Sath

SST पॉइंट चेकिंग के दौरान 03 लाख, 46 हजार 800 रु जप्त

पुलिस एसएसटी पॉइंट चेकिंग के दौरान 03 लाख, 46 हजार 800 रु किये जप्त।

राजगढ। पुलिस अधीक्षक धर्मराज के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता मे अवैध रूप से रुपए रखने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशत किया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की सीमाओं पर एसएसटी नाका लगाए गए हैं जिसमें थाना सारंगपुर क्षेत्र के काछीखेड़ी एसएसटी नाके पर चेकिंग के दौरान बलेनो कार नीले कलर की क्रमांक एमपी 20 सीएम 0869 आती दिखाई दी जिसकी चेकिंग की गई। वाहन मालिक जितेंद्र पटेल निवासी शहडोल से 3,46,800 रुपए मिले जिससे रुपए रखने के संबंध में पूछा गया जिसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर SST टीम द्वारा विधिवत्त जप्त किये गये।

उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक शिवराज सिंह, FST दल प्रभारी विनोद कुमार गिरजे एवं दल सहायक वरुण शर्मा एवं आरक्षक अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.