चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपये नकद जब्त, चांदी की पांच ईंटें भी बरामद।
एसएसची चेक प्वाइंट पर पुलिस ने पकड़ा। कार चालक से पुलिस कर रही पूछताछ। मंगलवार रात बिलखिरिया में नाके पर एक कार से बंदूक भी बरामद की गई थी।
रायसेन। जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक कार से 21 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। कार सवारों से चांदी की पांच ईंटें भी बरामद की गई हैं। कार नंबर एमपी 40 सीए 7058 इको स्पोर्ट के चालक आकाश जैन से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान आकाश जैन के पास 21 लाख 32 हजार 210 रुपये नगद और चांदी की पांच ईट जब्त की गई।
एसडीओपी मोहन सारवन ने बताया कि रकम के बारे में व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
Rs 21 lakh seized during checking, silver bricks also recovered
नाके पर जब्त की थी बंदूक
इससे पहले मंगलवार रात को एसएसटी दल द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलखिरिया पेट्रोल पंप के पास नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार से 22 बोर की रायफल जब्त की थी। जांच में कार के ड्राइवर जहांगीराबाद भोपाल निवासी मोहम्मद शाबिर के पास गाड़ी में राइफल पाई गई, जिसका लाइसेंस वह पेश नहीं कर पाया। एसएसटी द्वारा राइफल को जब्त कर खरबई चौकी प्रभारी को सुपुर्द किया गया। साथ ही मोहम्मद शाबिर के खिलाफ उमरावगंज थाने में एफआइआर भी दर्ज की गई।
जिले में 21 एसएसटी जांच केंद्र बनाए गए
एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में 21 एसएसटी पाइंट बनाए गए हैं। ज्यादातर आवागमन वाले रास्तों पर हैं। हर पाइंट पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा 20 उड़नदस्ता टीम और 18 अंतर जिला टीम हैं, जो पूरे जिले में भ्रमण कर रही हैं।
संचालक एवं संपादक – कमलगिरी गोस्वामी, पत्रकारिता – अनुभव 17 वर्ष। पत्रकारिता कार्यक्षेत्र – वर्ष 2008 में प्रेस फोटोग्राफर से सुरुवात एवं 2011 में सिटी रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। सन 2016 में अख़बार और न्यूज़ चैनल में जिला ब्यूरो के रूप में कार्य किया। वर्ष 2018 से आज तक सम्पादक मध्यभारत लाइव न्यूज़।
Director and Editor – Kamalgiri Goswami, Journalism – Experience 17 years. Journalism Work – Started as Press Photographer in 2008 and worked as City Reporter in 2011. In the year 2016, worked as District Bureau in Newspaper and News Channel. Editor Madhya Bharat Live News from year 2018 till date.
ताजा समाचार (Latest News)
वाटर पार्क में हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़
मां को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आई बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
सादलपुर दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत