खाद्य अधिकारी नीलेश जाधव की कार्यवाही संका के घेरे मे!! कलाबाजारी करने वालों को दे रहे संरक्षण।
कुक्षी/धार। मामला धार जिले की कुक्षी तहसील के हैं जहा पिछले दिनों मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महेंद्रा पिकअप वाहन को जप्त किया गया था। खाद्य अधिकारी निलेश जाधव ने PDS चावल से भरी गाड़ी की जांच की तो मात्र एक बोरा खुलवाया गया वहीं गाड़ी से पूरी बोरिया बाहर नहीं करवाई गई और गाड़ी में रखे चावल को PDS का नही होना बताते हुए पुलिस को जांच सौंप दी।
जब मीडिया ने इस पर जानकारी और बिल मांगे तो जाधव ने पत्रकारों से दूरिया बनाते हुए आना कानी सुरु कर दी। जवाब दिए बैगर ही कॉल कट कर दिए।

आज तीन दिन बाद जब गाड़ी मालिक और पुलिस के सरक्षण में गाड़ी को खुलवाया तो उसमे जुट के थैले और पालस्टिक के बैग भी भरे थे मगर जांच अधिकारी निलेश जाधव ने मामले को सेटल करने के चक्कर में इस PDS के चावल को PDS का नही बताया।
http://gkb.a6d.mytemp.website/robbery-on-the-ration-of-the-poor-black-marketing-is-taking-place-on-the-ration-given-to-the-poor/
अब देखना होगा की मीडिया के द्वारा इस भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच कर दोषियो पर क्या ओर कबतक कार्यवाही करते है।
फिलहाल अनुविभागी अधिकारी राजस्व के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ओर जिला खाद्य अधिकारी को जाँच के लिए पत्र लिखा है।

ताजा समाचार (Latest News)
धार ग्रामीण युवा रोहित ने UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
क्या ? कोतवाली थाना बनेगा फिर से अवैध धंधों का ठिकाना
पुलिस ने देह व्यापार के संगीन अपराधियों को मामूली धाराओं में निपटाया