18/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

खाद्य अधिकारी नीलेश जाधव की कार्यवाही संका के घेरे मे!! कलाबाजारी करने वालों को दे रहे संरक्षण।

कुक्षी/धार। मामला धार जिले की कुक्षी तहसील के हैं जहा पिछले दिनों मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महेंद्रा पिकअप वाहन को जप्त किया गया था। खाद्य अधिकारी निलेश जाधव ने PDS चावल से भरी गाड़ी की जांच की तो मात्र एक बोरा खुलवाया गया वहीं गाड़ी से पूरी बोरिया बाहर नहीं करवाई गई और गाड़ी में रखे चावल को PDS का नही होना बताते हुए पुलिस को जांच सौंप दी।

जब मीडिया ने इस पर जानकारी और बिल मांगे तो जाधव ने पत्रकारों से दूरिया बनाते हुए आना कानी सुरु कर दी। जवाब दिए बैगर ही कॉल कट कर दिए।

SDM took cognizance of PDS rice case, District Food Officer will investigate
SDM took cognizance of PDS rice case, District Food Officer will investigate

आज तीन दिन बाद जब गाड़ी मालिक और पुलिस के सरक्षण में गाड़ी को खुलवाया तो उसमे जुट के थैले और पालस्टिक के बैग भी भरे थे मगर जांच अधिकारी निलेश जाधव ने मामले को सेटल करने के चक्कर में इस PDS के चावल को PDS का नही बताया।

http://gkb.a6d.mytemp.website/robbery-on-the-ration-of-the-poor-black-marketing-is-taking-place-on-the-ration-given-to-the-poor/

अब देखना होगा की मीडिया के द्वारा इस भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच कर दोषियो पर क्या ओर कबतक कार्यवाही करते है।

फिलहाल अनुविभागी अधिकारी राजस्व के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ओर जिला खाद्य अधिकारी को जाँच के लिए पत्र लिखा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!