माफिया अभियान के तहत धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में धार पुलिस को अवैध हथियारो का जखिरा पकड़ने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
धार। पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों मे लगातार कार्यवाही कर, जिलें में कुल 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 133 फायर आर्म्स, जिसमें 125 देशी कट्टे, 06 देशी पिस्टल. 02 रिवाल्वर व 73 जिंदा कारतूस कीमती 13,25,100/- रुपये का मश्रुका जप्त किया।
02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर कुल 53 अवैध आर्म्स जिसमें 51 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 08 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण जप्त ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध आग्नैय शस्त्र (हथियार) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार एवं सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु लगाया था।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मनावर ने क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया, जिससे मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाकानेर से हथियार की सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। सूचना पर से आरोपी राहुल पिता किशोर जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार को घेरा बंदी कर पकडा गया।
मौके से आऱोपी के कब्जे से 02 बारह बोर देशी कट्टे, बारह बोर के 05 जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आऱोपी राहुल पंजाबी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।
अनुसंधान के दौरान आऱोपी राहुल पंजाबी से पुछताछ करते आऱोपी द्वारा अपने साथी गुरूचरण उर्फ गुरू उर्फ गुरूनंदन चावला निवासी बारिया गंधवानी व अन्य साथी के साथ मिलकर बाकानेर व बारिया के जंगल में अवैध हथियार बनाना कबूल किया। तथा आरोपी राहुल पंजाबी ने बताया कि कुछ बने हुए देशी कट्टे व पिस्टल मैंने अपने घर के पीछे छुपाकर रखे है जिस पर से मनावर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर से 02 देशी पिस्टल, 29 देशी बारह बोर के कट्टे बरामद किये गये।
अनुसंधान के दौरान साथी आऱोपी गुरूचरण उर्फ गुरूनंदन चावला निवासी बारिया को थाना मनावर पुलिस एवं सायबर शाखा टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, ग्राम बारिया के पीछे जंगल से गिरफ्तार कर आऱोपी के कब्जे से कुल 20 देशी बारह बोर के कट्टे व अवैध हथियार बनाने के उपकरण (ड्रील मशीन, ग्राईंडर, कटर, पाईप के टुकडे, स्टोव, प्लायर, पेचकश, हथोडी, छेनी, लकडी के टुकडे) बरामद किये गये ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. राहुल पिता किशोर जाति सिकलीगर उम्र 27 साल निवासी चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार।
2. गुरूचरण उर्फ गुरु उर्फ गुरुनंदन पिता महेन्द्रसिंह चावला जाति सिकलीगर 38 साल नि.बारिया थाना गंधवानी जिला धार।
जप्त मश्रुका विवरण
1. आरोपी राहुल के कब्जे 31 बारह बोर देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 12 बोर के जिंदा कारतुस व बिना नंबर की प्लसर मोटर साईकिल किमती लगभग 01 लाख 95 हजार रुपये। कुल 53 नग अवैध आर्म्स 51 देशी कट्टे ,02 देशी पिस्टल व 08 जिंदा कारतुस। कुल किमती 03 लाख 20 हजार रुपये।
2. आरोपी गुरूचरण के कब्जे से 20 देशी 12 बोर के कट्टे व अवैध हथियार बनाने के उपकरण (ड्रील मशीन, ग्राईंडर, कटर, पाईप के टुकड़े, स्टोव, प्लायर, पेचकस, हथोड़ी, छेनी, लकड़ी के टुकड़े किमती करीबन 01लाख25 हजार रुपये)
आरोपी राहुल व गुरुचरण का अपराधिक इतिहास
पकडे गए दोनो आदतन अवैध हथियार बनाने व विक्रय करने के आदि है, आरोपी राहुल पंजाबी को वर्ष 2020 व 2021 मे भी अवैध हथियारो का जखिरा ले जाते मनावर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वही आरोपी गुरुचरण को 2005 में पुलिस थाना जावरा शहर जिला रतलाम ने एवं वर्ष 2019 में राजस्थान राज्य की एटीएस एवं एमओजी पुलिस जयपुर ने गिरफ्तार किया था।
जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
1. वर्ष 2005 में जिला रतलाम के जावरा शहर पुलिस द्वारा आरोपी गुरूचरण सिकलीगर को 01 अवैध पिस्टल ले जाते गिरफ्तार किया जाकर थाने में अपराध क्रमांक 423/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट कर न्यायालय भेजा गया था। माननीय न्यायालय से जमानत मिलने पर आरोपी फरार हो गया था। श्री संजीव कटारे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जावरा जिला रतलाम द्वारा आरोपी गुरुचरण की गिरफ्तारी पर दिनांक 21.09.2012 को स्थाई वारंट जारी किया गया था।
2. वर्ष 2017 में राजस्थान राज्य की एटीएस एवं एमओजी पुलिस टीम ने 02 आरोपियो को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया कर उनके विरूद्ध स्पेशल पुलिस स्टेशन (एस ओ जी) में अपराध क्रमांक 26/17 धारा 3/5 आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध किया था। उक्त प्रकरण में पूछताँछ में दोनो आरोपियो ने अवैध हथियार को आरोपी गुरूचरण सिकलीगर से खरीदना बताया था। सबब स्पेशल पुलिस स्टेशन (एस ओ जी) द्वारा उक्त अपराध की विवेचना में आरोपी गुरूचरण की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 10.09.2019 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
सराहनीय कार्य –
उक्त कार्यवाही में SDOP मनावर धीरज बब्बर थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी टाण्डा गुलाब सिहं भयड़िया, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, उनि राहुल चौहान, उनि अभिषेक जाधव चौकी प्रभारी बाकानेर उनि नीरज कोचले, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि भुपेन्द्र खरतिया, उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि राजेश हाडा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. 105 विजय सिंह भाटी, प्रआर. 12 राजेशसिंह चौहान, प्रआर. 71 सर्वेशसिंह सोलंकी, प्रआर. 685 संजय सोलंकी, आर. 70 बलराम भंवर, आर. 872 शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 223 प्रशांत सिंह चौहान, आर. 538 अंकित रघुवंशी, आर. 985 भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. 632 राहुल जायसवाल, आर. 901 शुभम शर्मा, आर. 124 तरुण सिंह बैस, आर. 1002 सुरेश भौंसले, आर. 1019 जितेन्द्र, आर. 638 ललित कुमरावत, आर. 945 राघवेन्द्रसिंह परमार का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु