धार। पुलिस को अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अन्तराज्यीय आरोपी को मय अवैध हथियार देशी कट्टो के साथ गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता। पुलिस की कार्यवाही से अवैध हथियार तस्करो मे खोफ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन पर धार जिले मे अवैध हथियार तस्कर करने वाले अपराधियों की धर पकड़ करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उनके द्वारा सभी अनुविभागिय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को अवैध कार्य मे लिप्त अपराधियों के उपर नकल कसने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मोनिका सिंह अनुभाग धामनोद के द्वारा अनुभाग मे सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे अवैध हथियार तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर थाना प्रभारी धामनोद समीर पाटीदार के द्वारा धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुर्व मे लालबाग क्षेत्र के रहने वाले अवैध हथियार तस्करों पर नजर रखने हेतु टीम का गठन किया गया तथा आज दिनांक 04/09/2023 को पुलिस की निरंतर सतर्कता के चलते मुखबीर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई की म.प्र. तथा अन्य राज्यों मे अवैध हथियार देशी कट्टे तथा पिस्टल तस्कर करने वाला दीपक पिता मेहरसिंह चौहान जाति सिकलीकर निवासी लालबाग का अपने गांव घर लालबाग आकर अवैध हथियार तस्करी करने की फिराक में है।
जिस पर थाना प्रभारी धामनोद समीर पाटीदार के द्वारा सुचना पर तुरन्त संज्ञान लेकर तथा वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराने के पश्चात थाना धामनोद की विशेष टीम का गठन किया तथा क्राईम ब्रांच धार की सहायता से दीपक पिता मेहरसिंह चौहान जाति सिकलीकर निवासी लालबाग को बड़ी नहर पुलिया सिरसौदिया रोड़ से घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 05 देशी कट्टे तथा 2 जिंदा कारतुस एवं बनाने का सामान बरामद किये गये।
आरोपी पुर्व मे भी थाना धामनोद तथा मध्यप्रदेश के कई थानो एवं दीगर राज्यो मे भी अवैध हथियार की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस ने उक्त कार्यवाही मे आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। दीगर राज्यों से भी संपर्क कर आरोपी के विरुद्ध अपराधों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी थाना धामनोद का पूर्व मे ही निगरानी बदमाश है, जिस पर पुलिस के द्वारा सतत नजर रखी जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को जैल दाखील किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक समीर पाटीदार, उप निरीक्षक अश्विन चौहान, उप निरीक्षक नारायण रावल, प्र.आर. 742 आशीष पाल, आर. 963 कृष्णगोपाल भदौरिया एवं क्राईम ब्रांच धार का सराहनिय कार्य रहा।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान