कुक्षी पुलिस को अवैध हथियार रखने वाले आरोपी के खिलाफ मिली सफलता।
मुखबीर की सूचना पर अवैध देशी पिस्टल व 12 बोर देशी कट्टा लेकर घुमते आरोपी कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में।
कुक्षी/धार। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर अम्बेडकर चौराहे पर खड़ा है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर पंचान को लेकर मुखबीर के बताये हुवे स्थान पर पहुंचे व उक्त हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसकी तलाशी लेते उक्त व्यक्ति के पास एक देशी पिस्ट व 12 बोर देशी कट्टा मिला जिसका लायसेंस के संबंध में पुछताछ करते नहीं होना बताया। जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी संजय पिता चमसिंह रावत जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी बयडीपुरा कुक्षी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 406/2024 धारा 25(1-ए) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछता जारी है कि हथियार कहां से लेकर आया था।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 814 जगनसिंह, आर 145 राहुल सोलंकी, आर 247 प्रदीप का विशेष योगदान रहा है।
उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन
नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुली, एक साल में 273 कॉलेज अपात्र
गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल