madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सात थाने की पुलिस ने एक साथ दी दबिश बड़ी मात्रा में जप्त अवैध शराब

धार। अवैध एवं जहरीली शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर धार पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत दिनांक 5 जून सोमवार के दिन अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के छः से सात थाने की पुलिस द्वारा एक साथ कार्रवाई की गई। जिसमे बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिरला निरी. जयराज सोलंकी हमराह बल व थाना प्रभारी नौगाव आनंद तिवारी, सायबर सेल प्रभारी निरी. दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी कमलसिहं पंवार थाना राजगढ़, कार्यवाहक निरी. समीर पाटीदार थाना प्रभारी बगदुन, यातायात प्रभारी रोहित निक्कम, सुबेदार रविन्द्र कुशवाहा व पुलिस लाईन धार का बल के ग्राम खादनबुजुर्ग भडकला नाला पर हाथभट्टी की कच्ची महुआ की अवैध शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब बनाने वाले व्यक्ति मौके से भाग निकले।

पुलिस ने मौके पर 41 प्लास्टिक के ड्रमों में महुआ लहान करीबन 8000 लीटर किमती 4000 रूपये मौके पर नष्ट किया गया। ड्रम किमती 8200 रूपये लोहे के 4 ड्रम किमती 2000 रूपयें मौके पर मिले तथा टायर ट्युब में 147 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 7350 रूपये जप्त की गई।

आरोपियान के खिलाफ 02 प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गये।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love