सरदारपुर/धार। रिंगनोद भारत माता युवा मंच रिंगनोद के तत्वाधान में 10वीं ओपन तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन। फाइनल मुकाबला गुरु क्लब बड़दा एवं स्टार क्लब लिमडीपाडा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें गुरु क्लब बड़दा की टीम विजेता रही। वही उपविजेता स्टार क्लब लिमडीपाडा रही। तृतीय मारूति नंदन क्लब अमोदिया रही।
प्रथम विजेता टीम गुरु क्लब बड़दा 15555 रू का पुरस्कार सुनील गामड़ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वारा दिया गया। स्टार क्लब लिमडीपाडा द्वितीय विजेता रही 8888 रू का पुरुस्कार जगदीश निनामा चौकी प्रभारी रिंगनोद, तृतीया पुरस्कार मारूति नंदन क्लब अमोदिया 4444 रुपए मुन्ना भाई खराड़ी बिछिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चतुर्थ पुरस्कार शिव क्लब बाग 2222 रूपए गलिया भाई अमलियार पंच के द्वारा दिया गया।
बेस्ट रेडर अजित को 2222 रुपए का पुरस्कार निशाल सेठिया
सर्वश्रेष्ठ केचर खिलाड़ी बाग के आकाश अजनारे रहे 2222 रूपए का पुरस्कार दिनेश वसुनीया द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन चौयल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील गामड़ विधानसभा विस्तारक, दिलीप बारिया, रेवसिंह भाबर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष वैभव जैन, चौकी प्रभारी जगदीश निनामा जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिछिया मुन्ना भाई खराड़ी विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, बाबूलाल हामड़, धर्मेंद्र भंडारी, राहुल राठौड़, लखन माहेश्वरी, वीरेंद्र सेंचा, दाऊ मोलवा एवं भारत माता युवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी कबड्डी संयोजक रामु भाबर द्वारा दि गई।
ताजा समाचार (Latest News)
वाटर पार्क में हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़
मां को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आई बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
सादलपुर दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत