40 हजार रूपये नगदी व टेबलेट, बायो मेट्रिक स्केनर एवं 01 देषी कटटा कारतुस सहित कुल मश्रुका 80000 रूपये का बरामद।
सरदारपुर/धार। समूह लोन वाले कर्मचारीयो के साथ कटटा तान कर लूट करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता। घटना दिनांक 13/07/2023 को फरियादी देवेन्द्र पिता ज्ञानसिंह ठाकुर राजेन्द्र नगर राजगढ उसके साथी गणेश के साथ समुह के रूपये एकत्रित करने के लिये ग्राम रिगनोदं, पोशिया, भीलखेडी गये थे। 1 लाख 37 हजार 3 सो 78 रूपये एकत्रित कर बैग में समुह के रूपये, सीजीटी के 335 रूपये, एक टेबलेट एवं बायों मैट्रकि स्कैनर डालकर मोटर सायकल से वापस राजगढ आ रहे थे। राजगढ कुक्षी रोड भट्टु बयडा के पास ग्राम कंजरोटा में दो मोटर सायकलों से चार अज्ञात व्यक्ति आये और कट्टा तान कर फरियादी व उसके साथी गणेशे से कुल रूपये 137713 इस्तेमाली सैमसंग का टेबलेट इस्तेमाली बायों मैट्रकि स्कैनर लूट कर ले गये।
घटना का थाना सरदारपुर पर अपराध क्रंमाक 335/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। प्रकरण में विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी समीर मण्डलोई पिता बहादुरसिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुडुझेता थाना बाग जिला धार को घेराबंदी कर बामुष्किल पकडा गया। आरोपी समीर के कब्जे से सेेमसंग कम्पनी का टेबलेट बायो मेट्रिक स्केनर व नगदी 40000 हजार रूपये व एक देषी कटटा मय जिन्दा कारतुस कुल मश्रुका 80 हजार रूपये के जप्त किये गये। आरोपी समीर को गिरफतार कर न्यायालय पेष किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
(1) समीर मण्डलोई पिता बहादुरसिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुडुझेता थाना बाग जिला धार।
जप्त मश्रुका—
40 हजार रूपये नगदी व सेेमसंग कम्पनी का टेबलेट, बायो मेट्रिक स्केनर एवं 01 देषी कटटा कारतुस सहित कुल मश्रुका 80000 रूपये का बरामद।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
उक्त आरोपीं को पकड़ने में निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, थाना सरदारपुर, उनि जगदीश चौहान चौकी प्रभारी रिंगनोद, सउनि दयाराम भुरिया, प्र.आर. 649 गज्जुलाल वसुनिया, प्र.आर. 810 बच्चुसिंह चौहान, प्र.आर.911 थानसिंह जमरा, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर. 397 योगेष निगवाल, आर. 395 दिलीप बघेल, आर. 981 हरिषंकर, आर. 316 रमेश नायक, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 406 शैतानमल भुरिया थाना सरदारपुर, सायबर आर. प्रशान्त एवं रवि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही