madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Why are vehicles seized from thieves allowed to rot?

Why are vehicles seized from thieves allowed to rot?

चोरो से पकड़ी गई गाड़ियां क्यों सडाई जाती है

धार। (मदन काबरा) जिले मे मोटरसाइकिल चोरो के गिरोहों का प्रति माह पर्दाफाश होता है। जिसमे इन गिरोह से कभी भी 10 से कम मोटरसाईकिल नही पकड़ाई गई, पुलिस चेकिंग मे भी जखीरे पकड़ाते है। इसलिये जब भी चेकिंग या चोर पकड़ाये तो हमेशा मोटरसाईकिलों का जखीरा ही पकड़ाया है। भले ही इन्दौर या अन्य जिलों की पुलिस भी धार जिले मे आती है तो बाग टाण्डा क्षेत्र के इन चोरो के गिरोहों से मोटरसाईकिलों का जखीरा ही पकड़या जाता है।

परन्तु विडम्बना यह है कि इन गिरोहों से पकड़ाई चोरियों की मोटरसाईकिलों का जखीरा कानूनी पेचीदगियां के कारण प्रत्येक पुलिस थानों मे कबाड़ खाना बन चुका है। पुलिस थानों मे सैकड़ो से हजारों की तादाद मे बरसों से पड़ी ये मोटरसाईकिल के न तो मालिक आ पाते है न ही इसका निराकरण होता है। अगर समय रहते इनकी नीलामी हो जावें तो लाखों रुपयों का राजस्व सरकारी खजानों मे जमा होगा, और पुलिस थानों मे कबाड़ हो रहे इन वाहन की नीलामी से थानों मे जगह भी रहेगी राजस्व भी बढ़ेगा।

इस मामले मे शासन एवं प्रशासन को गंभीरतापूर्वक संज्ञान मे लेकर कबाड़ हो रहे वाहनों का निराकरण के साथ सरकारी खजाने मे धन लाभ मिलेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.