सरदारपुर/धार। जहां एक और जिला पुलिस अधीक्षक आदिवासी समाज को जुर्म की दुनिया से निकालकर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई अथक प्रयास कर रहे हैं। खाटला बैठक सहित बाजार में घूम कर पुलिस की छवि को आम जनता के बीच में सुधारने का एक विश्वसनीय तरीका अपनाए हुए हैं। वहीं आदिवासी समाज के व्यक्तियों को पुलिस की ही शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से करना पड़ रही है।
एक ताजा मामले में एक आदिवासी युवक की पत्नी को पड़ोस का ही एक व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसकी शिकायत कई दिनों से प्रार्थी लगातार राजगढ़ थाने में जाकर कर रहा है। बावजूद उसके राजगढ़ थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आखिरकार उस युवक को अपनी पीड़ा सुनने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचना पड़ा।
युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा सुनते हुए एक लिखित आवेदन सौपा की किस प्रकार राजगढ़ पुलिस पक्षपात पूर्ण तरीके से कार्रवाई नहीं करते हुए मुझ प्रार्थी के परिवार को बिखेर रही है। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरा एक बच्चा एक वर्ष का है जो कि अभी मां शब्द से भली भांति रूबरू भी नहीं हुआ है।
आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी सहित कई धमकियां प्रार्थी को दे रहा है। उसका कहना है कि अब तेरी बीवी को मैं नहीं छोडूंगा तुझसे जो बने वह कर ले वह उसे अपने साथ ही रख रहा हे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शादी समारोह में जनरेटर में फंसने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार