05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Major action by Badnawar police, vehicle carrying illegally transported steel metal seized

Major action by Badnawar police, vehicle carrying illegally transported steel metal seized

बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त

कमलगिरी गोस्वामी – 73892 11999,  ज्वाला प्रशाद शर्मा – 79744 70758 

धार। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग करते हुए राजस्थान पासिंग एक ट्रक जप्त किया गया। जिसमें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था मेटल स्टील। उक्त वाहन में लाखों का माल भरा हुआ है।

आपको बता दे की पुलिस एवं अनुविभागी दंडाधिकारी राजस्व टीम को राजस्व चोरी से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर उक्त कार्रवाई की गई। वाहन सहित जप्त माल पर मामला जीएसटी का है। इसलिए उक्त वाहन को माल सहित जप्त कर पुलिस अभीरक्षा में थाने पर खड़ा कर लिया गया है। साथ ही जीएसटी टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही जीएसटी टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आकर के उक्त माल के दस्तावेज खंगालेगी।

Major action by Badnawar police, vehicle carrying illegally transported steel metal seized

ट्रक ड्राइवर एवं माल के दस्तावेज सामने आने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं यह माल टैक्स चोरी करके ले जाया जा रहा था। जो टैक्स इनवॉइस दिखाई जा रही है, उसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि यह माल राजस्थान का है और राजस्थान में ही जा रहा था। तो सबसे बड़ी बात यह है कि अगर यह गाड़ी राजस्थान से लोड होकर राजस्थान में ही जा रही थी तो यह मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र में कैसे पहुंची। यह भी जांच का विषय है।

हालांकि पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर लिया गया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना कर टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित कर दिया गया है। अब टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के आने के बाद ही खुलासा होगा कि यह माल कहां का था और कहां जा रहा था, उसके उपरांत ही पता लग पाएगा कि लाखों रुपए की टैक्स चोरी का माल किसका है।

Major action by Badnawar police, vehicle carrying illegally transported steel metal seized

जानकारों की माने तो इस प्रकार के लाखों के माल के परिवहन पर वाहन क्रमांक एवं वाहन की डिलीवरी कितनी तारीख को कितने बजे होना है ‘जिसे ट्रांसपोर्ट की भाषा में ई वे बिल कहा जाता है’ यह प्रत्येक सप्लाई वाहन के पास होना अति आवश्यक होता है। उक्त वाहन को जप्त करने पर जब “ई-वे बिल” देखा गया तो ई-वे बिल पर ना ही वाहन क्रमांक लिखा था, ना ही माल किस प्रकार का है और ना ही डिलीवरी का डेट और टाइम लिखा था। इस कारण यह पूरा माल टैक्स चोरी की शंका के आधार पर जप्त किया गया है।

कल टीम द्वारा एक ट्रक जप्त किया गया है, जिसमें जीएसटी से संबंधित मामला होने के कारण जीएसटी टीम इंदौर को सूचित कर दिया गया है। जीएसटी टीम की जांच के उपरांत ही उक्त माल का खुलासा हो पाएगा। दीपक सिंह चौहान थाना प्रभारी बदनावर।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.