भोपाल। केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद हुआ फैसला। प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा चर्चा में हुए शामिल। करीब शाम के समय हुआ फ़ाइनल डिसीजन।
सूत्रों के मुताबिक सागर और धार में दो जिलाध्यक्ष बनाने पर बनी सहमति —
धार में या तो दो जिला अध्यक्ष, नगर और ग्रामीण होंगे या फिर वही पुराने अध्यक्ष को मौका मिलेगा।
खबर यह भी है की क्षेत्र बड़ा होने की वजह से दो जिलाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया जा सकता है।राज्य में जबलपुर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में पहले से ही दो जिलाध्यक्ष की व्यवस्था चल रही है।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
सरकारी डॉक्टर नीरज बागडे नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज
यातायात एवं कोतवाली पुलिस पर लगा झूठा प्रकरण दर्ज करने और पैसे उगाई के आरोप
सरकारी डॉक्टर बागडे और उनके भाई के अवैध कारनामे