madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Appointment of BJP District President finalized in Madhya Pradesh

Appointment of BJP District President finalized in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हुई फाइनल

भोपाल। केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद हुआ फैसला। प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा चर्चा में हुए शामिल। करीब शाम के समय हुआ फ़ाइनल डिसीजन। 

सूत्रों के मुताबिक सागर और धार में दो जिलाध्यक्ष बनाने पर बनी सहमति —

धार में या तो दो जिला अध्यक्ष, नगर और ग्रामीण होंगे या फिर वही पुराने अध्यक्ष को मौका मिलेगा।

खबर यह भी है की क्षेत्र बड़ा होने की वजह से दो जिलाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया जा सकता है।राज्य में जबलपुर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में पहले से ही दो जिलाध्यक्ष की व्यवस्था चल रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.