madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Biggest action under the direction of CM, more than 15 crore cash seized

Biggest action under the direction of CM, more than 15 crore cash seized

CM के निर्देशन में सबसे बड़ी कार्यवाही 15 करोड़ से ज्यादा नगदी जब्त

मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।

उज्जैन। क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुंआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अंतर्राष्ट्रीय एप्लीकेशन उपयोग करते कुल 09 पंटर गिरफ्तार, 01 फरार। 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त।

सबसे बड़ी बात इस कार्यवाही में आज तक के सट्टे के विरुद्ध की गई सभी कार्यवाही से अधिक पैसा जप्त हुआ बताया जा रहा है कि 15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्‍त हुई। लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब जप्‍त। हाइटेक एप्‍लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्‍यम से संचालित किया जाता था सट्टा।

गिरफ्तारशुदा आरोपी पंजाब, राजस्‍थान एवं मध्‍यप्रदेश के निवासी सट्टे के तार राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर फैले पुरी रात चली कार्यवाही एवं नोटों की गिनती।

जूम मीटिंग एप का उपयोग कर सट्टे का कारोबार —

पूरे मैच के दौरान बुकीज और पंटर ज़ूम मीटिंग एप के द्वारा simtodo.apk का उपयोग करते हुए लाइव कम्युनिकेशन में रहते। इसी दौरान अवैध धंधा होता एक बार में 50 हजार से 25 लाख रुपए का इस पार उस पार होता था। धंधा कितना करना है यह पीयूष चोपड़ा बताता इसके बाद पंटर बुकीज को धंधा उतारते। इस तरह एक मैच में करोड़ो की हार जीत हो जाती। पुलिस ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ भी जप्त किए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई से पहले फरार हुए आरोपी पियूष के मुसद्दीपुरा थाना खाराकुओं स्थित घर पर दी गई दबिश में भारी मात्रा में नकदी, विदेशी करंसी, चांदी की सील्लियां, एप्पल मेकमिनी सीपीयू, 11 लेपटॉप समेत अलग-अलग रंग के 11 बैगों में रखे 14.58 करोड़ रुपये मिले। साथ ही विदेशों की करंसी के रूप में कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, युरो, पाउंउ, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा और नेपाली रुपये भी जब्त किए गए हैं। घटना पर से थाना नीलगंगा में अपराध क्रर्माक 248/24 धारा 419, 420, 467, 468, 109, 120बी भादवि, 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

ऐसे करते थे अपराध —

आरोपी पियूष चोपडा गोपनीय तरीके लंबे समय से 19 ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड़ स्थित घर पर सट्टा संचालित कर रहा था। सट्टा व्यापार में मुनाफा होने से बीते छह महीने पहले लुधियाना पंजाब, नीमच मध्य प्रदेश, निम्बाहेडा राजस्थान से सट्टा व्यपार के लिए कुशल गुर्गों बड़ी कीमत देकर लेकर आया। पियूष ने गुर्गों को सभी संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुकीज से सम्पर्क बनाया। इसके लिये londonexch9.com ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर आईडी और पासवर्ड अपने गुर्गों को खाई लगाई करने के लिये उपलब्ध कराए। londonexch9.com वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट और टेनिस के मैच के भाव के अनुसार match- bet व session-bet प्रदर्शित होती है। इनपर bet लगाने के संबंध में पीयूष चौपड़ा अपने गुर्गों को निर्देशित करता था। पूरे मैच के दौरान बुकीज द्वारा zoom meeting एप के द्वारा और Sim Todo Apk एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेकटीविटी लेकर लाइन लगातार चलती रहती थी, जिस पर बुकीज और गुर्गे लाइव कम्युनिकेशन में रहते थे। इसी समय गुर्गों द्वारा पंटिंग कर खाई/लगाई कर धंधा बोला जाता था। एक बार में एक लाइन पर 50,000/- से 25,00,000/- रुपये तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पियूष चोपड़ा के द्वारा गुर्गों को बताया जाता था उसके बाद वे बुकीज को धंधा उतारते हैं।

इस तरह एक मैच में करोड़ों रुपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी। इसके लिये आरोपी पीयूष द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट डिवाइस का प्रयोग किया जात था, इसका 1 सेटअप पीयूष ने अपने घर पर भी स्थापित कर रखा था। प्रत्येक लेपटॉप में खाई/लगाई के संपूर्ण लेनदेन का हिसाब horse app एप्लीकेशन के माध्यम से पेन ड्राइव में सेव कर लिया जाता है। पेन ड्राइव्स में लेनदेन का हिसाब पियूष ही मैनेज करता है।

ये आरोपी गिरफ्तार —

पुलिस ने जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह (30) अमरपुरा लुधियाना पंजाब, रोहित पिता सुरजीत सिंह (26) नीमच मप्र, गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह (36) लुधियाना पंजाब, मयूर जैन पिता विजय जैन (30) नीमच, सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह (34) लुधियाना पंजाब, आकाश मसीही पिता अजय मसीही (26) नीमच, चेतन नेगी पिता स्व पूरनचंद नेगी (37) लुधियाना पंजाब, हरीश पिता राजमल तेली (36) निम्बाहेडा राजस्थान, गौरव पिता सूरजमल जैन (26) नीमच पुलिस की गिरफ्त में हैं।

New Talent Public School Admission Started
New Talent Public School Admission Started

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.