युवती की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील फोटो, विडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने वाला आरोपी सायबर सेल एवं पुलिस की गिरफ्त में।
धार। आज के समय में युवा पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर फेक आई.डी. बनाकर उनका जमकर उपयोग कर रहे हैं इसके फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी सामने आते हैं।
ऐसा ही एक मामला धार का है जहां पर आपत्तिजनक फोटो, विडियो को अपलोड कर वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फेक आई.डी. बनाने वालो की जानकारी एकत्रित करने हेतु सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं उनकी टीम को विशेष रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 01.11.2023 को आवेदिका ने एक लेखीय शिकायत आवेदन पत्र चौकी निसरपुर थाना कुक्षी को प्रस्तुत किया जिसमें आवेदिका द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम की फेक इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर उसमें आपत्तिजनक व अश्लील फोटो अपलोड किए गए है।
महिला संबंधित शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में आवेदिका के नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटो, विडियो अपलोड करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव व सायबर प्रभारी धार भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा सायबर तकनीकी की सहायता से उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाने वाले आरोपी की पहचान कर उसके विरूद्ध थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 805/23 धारा 419, 465 भादवि व 66 सी, 66 डी, 67, 67 ए सूचना प्रौघोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं थाना कुक्षी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लिया जाकर उसके कब्जे से फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाने में उपयोग किया गया मोबाईल फोन मय सिम कार्ड के विधिवत जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, चौकी प्रभारी निसरपुर उनि नारायण कटारा, सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी व सायबर सेल धार टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सायबर सेल धार टीम की सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर लगातार नजर है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की फर्जी आई.डी. व अश्लील पोस्ट वायरल करने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
आस्था या अंधविश्वास, जान जोखिम में डालते श्रद्धालु
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव
लड़की को घुमाना पड़ा महंगा, साहिल ने दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई