madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Code of conduct ends, public hearing from today after two months

Code of conduct ends, public hearing from today after two months

आचार संहिता समाप्त, दो माह बाद आज से जनसुनवाई

धार। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हुई थी। इसके बाद से ही जिले में जनसुनवाई सहित कई कार्य प्रभावित हुए। दो माह से बंद जनसुनवाई आज से फिर शुरू हो रही है। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी जन समस्याओं के समाधान के लिए सुनवाई करेंगे।

जिला पंचायत सभाकक्ष में आज मंगलवार को करीब दो माह बाद लोगों की समस्याओं की सुनवाई हो सकेगी। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी आमजन को मिल सकेगा। विधानसभा चुनाव के कारण जनसुनवाई सहित अन्य कार्य प्रभावित है। चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी इसमें जुटे हुए थे। इस दौरान शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन योजनाओं से वंचित लोगों को नहीं मिल पा रहा था। अब दोबारा योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

कलेक्टर सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को भी जनसुनवाई में बैठे अधिकारी के माध्यम से तुरंत ही हल करवाने का प्रयास रहता है। इस दौरान अपर कलेक्टर से लेकर प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जनसुनवाई में मौजूद रहते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.