madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कलेक्टर का सख्त लहजा, हॉस्टल अधीक्षकों पर करें कार्रवाई

धार। समय अवधि बैठक में बताया गया कि रात में हॉस्टल में न रहने वाले 9 अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग धार को निर्देश दिया गया कि 7 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र दें कि सभी अधीक्षक रात में हॉस्टल में उपस्थित रहते हैं।

आपको बता दे की विगत कुछ समय से हॉस्टल अधीक्षकों की लापरवाही से हो रही घटनाओं से जिला कलेक्टर भली भांति अवगत हैं और इसी को लेकर के वह सख्त नजर भी आ रहे हैं। कुछ समय पूर्व सरदारपुर तहसील के रिंगनोद में हॉस्टल अधीक्षक की लापरवाही से दो नोंनिहालों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

हाल ही की घटना में कुछ दिन पूर्व जीराबाद हॉस्टल अधीक्षिका की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते बालिकाएं सोच के लिए जंगल में गई थी, जहां से पहाड़ी पर से एक बालिका गिरकर घायल हो गई थी।

इन लगातार घट रही घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग धार श्रीमती गौतम को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं कि वह एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.