madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Teak worth lakhs seized along with illegal saw machine

Teak worth lakhs seized along with illegal saw machine

अवैध आरा मशीन सहित सहित लाखों की सागौन जब्त

सरदारपुर/धार। विगत 29 सितम्बर 2024 को बालीपुर रोड़ स्थित मनावर में भारी मात्रा में सागौन काष्ठ वन विभाग द्वारा जप्त की गई थी।

वनमण्डल अधिकारी धार अशोक कुमार सोलंकी के निर्देशानुसार परिक्षेत्र कुक्षी एवं धार से दो टीम गठित कर जप्ती कार्यवाही की गई।

प्रकरण की जांच संतोष कुमार रनशोरे उपवनमण्डल अधिकारी सरदारपुर द्वारा की गई। बालीपुर रोड़ मनावर स्थित याहया आरामिल के नाम से मोहम्मद इदरीश उर्फ घोटू एवं रहमत मंसुरी निवासी मनावर द्वारा अवैध रूप से आरामशीन संचालित की जा रही थी। जबकि वनमण्डल धार में याहया आरामिल के नाम से कोई आरामशीन पंजीबद्ध नहीं है। आरामशीन हेतु अवैध रूप से भण्डारित की गई। आरे एवं हाथ कुल्हाड़ी से निर्मित सागौन चरपट / सिल्लीया 85 नग (4.382 घ.मी.) जप्त की गई थी, जिसका मूल्य 2,83,387/- रूपये है।

आरामशीन परिसर से ही सागौन चिरान 660 नग (20.652 घ.मी.) भी जप्त की गई थी जिसका मूल्य 13,46,563/- रूपये है। कुल सागौन काष्ठ 745 नग (25.034 घ.मी.) की कीमत 16,29,950/- रूपये की बेहिसाब काष्ठ पाई गई।

जिसका म.प्र. काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 एवं म.प्र. वनोपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रथम श्रेणी न्यायालय मनावर में चालान पेश किया। यह आरामशीन मूल रूप से जगदीश पिता कन्हैयालाल सुतार निवासी झकनावदा के नाम से पंजीबद्ध है जिसे जगदीश कन्हैयालाल ने माह जुलाई 2023 के दौरान राजगढ़ से मनावर स्थानांतरित कराया।

प्रकरण में जगदीश कन्हैयालाल के साथ बालीपुर रोड़ मनावर में सागौन काष्ठ के अवैध भण्डारण हेतु गोदाम उपलब्ध कराने वाले सिराजुद्दीन, इस्लामुद्दीन पिता कमरूद्दीन निवासी मनावर को भी सह आरोपी बनाया है। मनावर बालीपुर रोड़ स्थित आरामशीन संचालक जगदीश पिता कन्हैयालाल निवासी राजगढ़ को वर्ष 2024-26 तक जारी आरामशीन अनुज्ञप्ति को मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 7, 9, एवं 12 के उल्लंघन किये जाने पर अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है।

जप्तशुदा आरामशीन, सागौन काष्ठ एवं अन्य उपकरणो की राजसात कार्यवाही वनमण्डल अधिकारी धार द्वारा की जावेगी। इसके लिए आरामशीन मालिक जगदीश कन्हैयालाल को नोटिस जारी किया गया है।

दिनांक 21.02.2025 को प्रकरण मे जप्त आरामशीन मय मोटर के मौके से उखाडकर परिक्षेत्र कार्यालय कुक्षी (सुसारी) परिसर मे ले जाई गई।

अशोक कुमार सोलंकी वनमण्डल अधिकारी धार के निर्देशन मे कार्यवाही उपवनमण्डलाधिकारी सरदारपुर संतोष कुमार रनशोरे, परिक्षेत्र अधिकारी सरदारपुर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी एवं परिक्षेत्र अधिकारी कुक्षी राजाराम कल्याणे ने परिक्षेत्र अमले के सहयोग से पूर्ण की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.