दहेज हत्या में जमानत पर रिहा भाजपा नेत्री पर फायरिंग, पैर में लगी गोली।
दतिया। दतिया में रतनगढ़ माता मंदिर जाते समय भाजपा नेत्री नीतू विश्वकर्मा पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गईं। दहेज हत्या के मामले में जमानत पर चल रही नीतू ने भाभी के मायके पक्ष के लोगों को नामजद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमानत पर महिला नेत्री —
महिला नेत्री भी दहेज हत्या के मामले में जमानत पर है। जिसका अपनी भाभी के मायके पक्ष से लगातार विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व भी उक्त महिला नेत्री ने भाभी के मायके पक्ष के लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का भी मामला दर्ज कराया था।
मंदिर जाते समय हमला —
जानकारी के अनुसार स्थानीय भांडेर रोड स्थित अटल बिहार कालोनी निवासी भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा पत्नी अजय विश्वकर्मा गुरुवार सुबह अपने परिजनों के साथ रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी।
पीछे से आए बाइक सवार ने किया फायर —
घायल महिला नेत्री ने पुलिस को बताया कि इंदरगढ़ में सेवढ़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप के पास पहले दो बाइक सवारों ने उसका पीछा किया फिर बाइक रोककर कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी गोली महिला के पैर में लगी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
घायल महिला को स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले में घायल महिला ने सीताराम विश्वकर्मा, गुड्डू सेंगर, गुलाब सेंगर सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दहेज हत्या के मामले में नामजद है भाजपा नेत्री —
इधर बताया जाता है कि भाजपा नेत्री नीतू विश्वकर्मा का मायका तालगांव में है। जहां उसके भाई प्रहलाद विश्वकर्मा के साथ खैरीदेवता निवासी सिमरन विश्वकर्मा का विवाह हुआ था। गत नौ जुलाई 2024 को सिमरन की ससुराल में मौत हो गई।
जिस पर पिता बादाम की रिपोर्ट पर एसडीओपी स्तर से मामले की जांच के बाद मृतका के ससुर ब्रजकिशोर विश्वकर्मा, पति प्रहलाद विश्वकर्मा, जेठ रिंकू, ननद भाजपा नेत्री नीतू एवं कामिनी व सास ब्रजरानी पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
भाभी पक्ष ने लगाए थे आरोप —
इस मामले में भाजपा नेत्री नीतू विश्वकर्मा को जमानत मिल गई थी। जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य अभी जेल में हैं। चर्चा यह भी है कि नीतू अपनी भाभी के मायके पक्ष पर राजीनामे के लिए दबाब बना रही थी जिसे लेकर ताई राजकुमारी ने एक आवेदन एसपी को भी सौंपा था।
वहीं घायल नीतू ने अपनी भाभी की मौत के मामले में गवाही देने वाले भाभी के ताऊ सीताराम विश्वकर्मा, गुड्डू सेंगर निवासीगण खैरीदेवता को ही फायरिंग की घटना में भी नामजद कराया है। जिसके चलते इस पूरे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।
— नईदुनिया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
सरकारी डॉक्टर नीरज बागडे नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज
यातायात एवं कोतवाली पुलिस पर लगा झूठा प्रकरण दर्ज करने और पैसे उगाई के आरोप
सरकारी डॉक्टर बागडे और उनके भाई के अवैध कारनामे