madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Frustrated by the news, Bagde filed a false complaint against the journalist

Frustrated by the news, Bagde filed a false complaint against the journalist

खबरों से बौखलाए बागड़े ने की पत्रकार की झूठी शिकायत

लगातार खबरों के प्रकाशन से मेडिकल और क्लीनिक की आड़ में चलाए जा रहे हैं, अस्पताल के संचालक धार के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज बागडे भन्नाया।

धार। आपको बता दे कि शहर के मांडव नाका स्थित तपस मेडिकल के नाम से एक मेडिकल है। जिसका मालिक डॉ नीरज कुमार बागड़े का भाई अभिमन्यु बागड़े है। जिसके द्वारा पत्रकार कमलगिरी गोस्वामी पर कई झूटे आरोप लगाए गए है।

Frustrated by the news, Bagde filed a false complaint against the journalist

उक्त व्यक्ति अभिमन्यु द्वारा पुलिस थाना कोतवाली पर एक आवेदन दिया गया है, जिसमे पत्रकार पर मनगढ़ंत तरीके से आरोप की बारिश कर दी गई है।

आपको बता दें कि यह वही डॉक्टर है जिनके ऊपर सरकारी अस्पताल में नोकरी के दौरान वहां से गरीब मरीजो को निजी चिकित्सालय सत्य साई में लेजाकर ऑपरेशन किया जाता था। यह सारी खबरे प्रतिश्ठित अखबारो में प्रकाशित हुई थी, जिसमे साफ लिखा हुआ है कि नीरज बागड़े मरीजो को प्राइवेट हॉस्पिटल में लेजाकर इलाज करता था।

Frustrated by the news, Bagde filed a false complaint against the journalist

अभिमन्यु बागड़े भी काट चूका है जेल —

कुछ समय पूर्व सत्यसाई हॉस्पिटल में एक आदिवासी मरीज की इलाज के दौरान गड़बड़ी में जयस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के रूप में डॉक्टर के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद डॉक्टर की साठ गांठ से इसी अभिमन्यु पर धारा 151 में प्रकरण पंजीबद्ध कर इसे जेल भेजा गया था।

Frustrated by the news, Bagde filed a false complaint against the journalist

मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा लगातार इस फार्मासिस्ट अभिमन्यु के भाई के फर्जी हॉस्पिटल की खबर लगाई जा रही थी। जिससे बौखला कर अभिमन्यु बागडे ने पत्रकार के ऊपर झूठे आरोप लगाते हुए थाने में एक आवेदन दिया है।

जल्द ही इस डॉक्टर के कई फर्जी कारनामों का खुलासा मध्य भारत लाइव न्यूज़ करेगा।

7 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर —-

क्लिनिक पर अवैध हॉस्पिटल संचालित

8 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर —-

खबर लगाने के बाद बौखलाए स्त्री रोग विशेषज्ञ ने पत्रकार पर लगाए आरोप, कोर्ट ले जाने की दी धमकी

9 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर —–

प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हुआ था डॉ बागड़े पर केस दर्ज

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.