समय रहते अगर इस स्टॉक पाले को ठीक नही किया गया तो आने वाले दिनो मे पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो सकती है!
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) नगर सरदारपुर की जीवन रेखा माही नदी से स्टॉक डेम पाले के टूट जाने के कारण तेजी से पानी बह रहा है आने वाले गर्मी के दिनों तक यहां पानी रुक नहीं पाएगा। जल संकट जैसी समस्या नगर के आसपास क्षेत्र को झेलनी पड़ सकती है।
समय रहते इस माही डैम के स्टॉक डेम को सही नहीं किया गया तो सारा पानी बह निकलेगा जैसे ही गर्मी का सीजन आएगा माही सागर पर पानी की किल्लत शुरू हो जाएगी। इस पानी की किल्लत को दूर करने के लिए समय रहते इस स्टॉक डेम को सही किया जाए तो यह पानी कुछ हद तक नगर के आसपास क्षेत्र को डूबते का तिनके का सहारा बन सकता हैं।
माहीं नदी के पुल को बंद करने के संबंध में आला अधिकारी को अवगत कराने के उपरांत भी आज तक माही स्टॉक डेम के लीकेज को बंद नहीं किया गया तो सारा पानी बह कर निकल जाएगा।
माही सरदारपुर नगर के आसपास क्षेत्र के लिए जीवन दाहिनी नदी मानी जाती है कुछ हद तक आसपास के क्षेत्र के लिए यह वरदान साबित होती है। माही सागर में पानी के होने के कारण यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है।
नगर सरदारपुर के आसपास के क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते स्टॉक डेम के दरवाजे को बंद कर दिया गया तो कुछ हद तक यह पानी नगर के आसपास क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकता है। आमजन की यही मांग है की नगर के आसपास ऐसा कोई बड़ा जल स्रोत नहीं है सिर्फ माही सागर ही एकमात्र जल स्रोत है। अगर इसमें ही पानी नहीं रहा तो आने वाले दिनों में पानी की विकराल समस्या से नगर के आसपास क्षेत्र को झूझना पड़ेगा।
आम जनता की यह भावना है कि अगर माहीं नदी का डेम जल्दी बंद कर दिया जाता है तो लंबे समय तक प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने को मिल सकता है।
नगर सरदारपुर के आसपास क्षेत्र की यही एक एक मांग है कि इसको समय रहते दुरुस्त किया जाए।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
नहीं कि पुलिस ने मदद, एक छात्रा से छेड़छाड़ का खौफनाक मामला
विकास के क्षेत्र में बनाएंगे मॉडल, सिंहस्थ मेले को लेकर CM का बड़ा ऐलान
बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे स्टील मेटल का वाहन जप्त