18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Father and son were swept away by the strong currents while crossing the river, brave youths saved them risking their lives

Father and son were swept away by the strong currents while crossing the river, brave youths saved them risking their lives

नदी रपट पार करते समय तेज बहाव में बह गए पिता पुत्र, साहसी युवाओ ने अपनी जान पर खेल बचाया

नदी के बीचों बीच फस गए सुबह 7:15 का मामला था बाकानेर के युवकों ने बचाई उनकी जान।

होनहार यूवको को प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने सम्मानित किया।

मनावर/धार। बाकानेर गांव के होनहार युवक बादशाह साबिर खत्री, बादशाह रज़्ज़ाक खत्री एवं बादशाह इकबाल खत्री जो तीनों भाई भी है और फातला मानकर और ड्राइवर बंटी शर्मा सभी निवासी बाकानेर की मदद से रपट पर ट्रक का ट्राला खड़ा कर उसमें रस्सी बांधकर इन पिता पुत्र मंगल सिंह रघुनाथ 30 वर्ष और रघुनाथ गुलाब भील 50 वर्ष ग्राम बगतला गंधवानी को बचाया गया।

निश्चित ही बधाई का मामला है, हालांकि शासन प्रशासन ने यह मांन नदी रपट पर पुल बनने के लिए 14 करोड़ 88 लाख स्वीकृत कर दिए हैं। अब तक टेंडर नहीं हुए हैं। शासन प्रशासन जल्दी ही टेंडर जारी कर इस पूल को ऊंचा बनाया जाएगा।

Father and son were swept away by the strong currents while crossing the river, brave youths saved them risking their lives

एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता चौकी प्रभारी अश्विन चौहान नायब तहसीलदार राजेश भिंडे ने और ग्राम पंचायत बाकानेर और नागरिकों के द्वारा बाकानेर के युवकों की प्रशंसा की। जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इन पिता पुत्र आदिवासी भाइयों को बचाया।

नागरिकों और प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद परख साहित्य मंच के सैयद रिजवान अली ने बचाने वाले युवकों का स्वागत सम्मान किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.