नदी के बीचों बीच फस गए सुबह 7:15 का मामला था बाकानेर के युवकों ने बचाई उनकी जान।
होनहार यूवको को प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने सम्मानित किया।
मनावर/धार। बाकानेर गांव के होनहार युवक बादशाह साबिर खत्री, बादशाह रज़्ज़ाक खत्री एवं बादशाह इकबाल खत्री जो तीनों भाई भी है और फातला मानकर और ड्राइवर बंटी शर्मा सभी निवासी बाकानेर की मदद से रपट पर ट्रक का ट्राला खड़ा कर उसमें रस्सी बांधकर इन पिता पुत्र मंगल सिंह रघुनाथ 30 वर्ष और रघुनाथ गुलाब भील 50 वर्ष ग्राम बगतला गंधवानी को बचाया गया।
निश्चित ही बधाई का मामला है, हालांकि शासन प्रशासन ने यह मांन नदी रपट पर पुल बनने के लिए 14 करोड़ 88 लाख स्वीकृत कर दिए हैं। अब तक टेंडर नहीं हुए हैं। शासन प्रशासन जल्दी ही टेंडर जारी कर इस पूल को ऊंचा बनाया जाएगा।
एसडीएम मनावर राहुल गुप्ता चौकी प्रभारी अश्विन चौहान नायब तहसीलदार राजेश भिंडे ने और ग्राम पंचायत बाकानेर और नागरिकों के द्वारा बाकानेर के युवकों की प्रशंसा की। जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इन पिता पुत्र आदिवासी भाइयों को बचाया।
नागरिकों और प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट कौमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद परख साहित्य मंच के सैयद रिजवान अली ने बचाने वाले युवकों का स्वागत सम्मान किया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु