madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Horrible accident on Ghat's new road, head-on collision between cars, 17 injured

Horrible accident on Ghat's new road, head-on collision between cars, 17 injured

घाट की नई सड़क पर भीषण हादसा, कारों में आमने-सामने भिड़ंत, 17 घायल

गणपति घाट की नई सड़क पर रात 1 बजे भीषण हादसा… दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, 17 घायल। 

धार। राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क पर सोमवार मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बताय जा रहा हे की दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में करीब 17 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से मानपुर एवं धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। 

हादसा गणपति घाट के पास ग्राम पलाश माल में अंडरपास से 200 मीटर आगे हुआ, जहां तूफान और इनोवा कार में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 और टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई।

Horrible accident on Ghat's new road, head-on collision between cars, 17 injured

धामनोद एवं मानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।

मानपुर अस्पताल की डॉक्टर कांची गुप्ता ने बताया कि हादसे में घायल करीब 15 लोगों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

मनोज पिता राजाराम 51 वर्ष निवासी जलगांव महाराष्ट्र अपनी इनोवा कार से महाराष्ट्र तरफ जा रहे थे नए बाईपास उतर रहे थे रात्रि करीब 1:00 बजे रांग साइड से तूफान गाड़ी ऊपर चढ़ रही थी, जिससे टक्कर हुई। इनोवा में पांच लोग थे, तथा तूफान गाड़ी में 12 लोग बैठे थे सभी को चोंटे आई है। सभी खतरे से बाहर है। मृत्यु किसी की नहीं हुई है। मानपुर धामनोद के अस्पताल में उपचार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धामनोद – मोनिका सिंह।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.