madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Huge fire breaks out in a pipe factory, dozens of fire brigades engaged in extinguishing the fire

Huge fire breaks out in a pipe factory, dozens of fire brigades engaged in extinguishing the fire

पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दर्जनों फ़ायर ब्रिगेड लगी आग बुझाने में, SP कलेक्टर मोके पर

पाइप फैक्टरी में भीषण आग, 10 किलोमीटर दूर से दिखा धुआं, 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।

पीथमपुर की एक पाइप फैक्टरी में भीषण आग लग गई। 12 से अधिक दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी। प्लास्टिक पाइप होने के कारण आग ने विकराल रूप से लिया है। 10 किमी दूर से धुआं दिखाई दे रहा है। 

धार। जिले के पीथमपुर सेक्टर 3 तीन में पीवीसी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आस-पास पानी नहीं होने के कारण आग बढ़ती जा रही थी। जानकारी के अनुसार ग्राम सुलावड के पास सिग्नेट पीवीसी कंपनी है, जो प्लास्टिक के पाइप व अन्य सामान बनाती है।

सुबह करीब 5.30 बजे फैक्ट्री में आग लगी। आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के आसपास कोई संसाधन नहीं होने से यह बढ़ती चली गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका और दूसरे उद्योगों की फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। पानी के कई टैंकर भी पहुंचाए गए। इंदौर एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड का विशेष वाहन भी पहुंच था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक रखा हुआ था। करीब 8 फायर ब्रिगेड भी मौके पर है। इंदौर, धामनोद सहित आस-पास के क्षेत्र से भी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची हैं।

आग लगने के समय फैक्ट्री में नहीं था कोई कर्मचारी —

जानकारी के मुताबिक जिस समय आग लगी उस समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। फैक्ट्री में सुबह आठ बजे से काम शुरू होता है। पीवीसी फैक्ट्री के आस-पास की फैक्ट्री में आग फैलने से रोकने के लिए उन पर भी पानी डाला गया। SDOP अमित कुमार मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।

Huge fire breaks out in a pipe factory, dozens of fire brigades engaged in extinguishing the fire
Huge fire breaks out in a pipe factory, dozens of fire brigades engaged in extinguishing the fire

SDM एवं इंसिडेंट कमांडर शाश्वत शर्मा ने बताया: की सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट पाईप कंपनी में आज सुबह 7 बजे अचानक आग लग गई। आग गोडाउन इलाके में लगी थी जहा हजारों पाइप आग की चपेट में आ गए है। धार, इंदौर, पीथमपुर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की करीब एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थी। आसपास के इलाके के फैक्ट्री को भी खाली करवाया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। इलाक़े का ट्रैफिक डाइवर्ट है। 

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट पाईप कंपनी पहुंचे। यहां उन्होंने लगी आग के संबंध में SDM एवं इंसिडेंट कमांडर शाश्वत शर्मा से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

पीथमपुर सिग्नेट पी वी सी फ़ैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। SDERF की टीम पुनः मुख्यालय के लिए रवाना हो रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.